scriptइस वजह से शेर की सवारी करती हैं मां दु्र्गा, कभी यही भूखा शेर माता पार्वती को बनाना चाहता था अपना शिकार | Maa durga rides lion due to this reason | Patrika News
अजब गजब

इस वजह से शेर की सवारी करती हैं मां दु्र्गा, कभी यही भूखा शेर माता पार्वती को बनाना चाहता था अपना शिकार

माता पार्वती की तपस्या से प्रसन्न होकर शिव जी उनके सामने प्रकट हुए और उन्हें मनचाहा वरदान दिया।

Jan 13, 2019 / 10:22 am

Arijita Sen

मां दु्र्गा

इस वजह से शेर की सवारी करती हैं मां दु्र्गा, कभी यही भूखा शेर माता पार्वती को बनाना चाहता था अपना शिकार

नई दिल्ली। हिंदु धर्म में सभी देवी-देवाताओं के अपने निश्चित वाहन होते हैं। कोई गरूड़ की सवारी करता है तो कोई चूहे की। किसी का वाहन मोर है तो वही किसी का वाहन उल्लू है। अगर हम देवी दुर्गा की बात करें तो उन्हें शेर की सवारी पसंद है। क्या आपको यह पता है कि आखिर देवी दुर्गा ने शेर को अपनी सवारी के रूप में क्यों चुना? क्या है इसके पीछे की वजह? आज हम इस रोचक कहानी का जिक्र आपके सामने करने जा रहे हैं जिसे पढ़ने के बाद आपको भी पता चल जाएगा कि आखिर मां दुर्गा सिंह की सवारी क्यों करती हैं?

माता पार्वती

इस धार्मिक कथा के अनुसार, देवी पार्वती बचपन से ही शिव की बहुत बड़ी भक्त थीं। शिव जी को पति के रूप में पाने के लिए उन्होंने हजारों साल तक कठिन तपस्या की। माता पार्वती ? की तपस्या से प्रसन्न होकर शिव जी उनके सामने प्रकट हुए और उन्हें मनचाहा वरदान दिया।

विवाह समारोह

फलस्वरूप माता पार्वती की शादी शिव जी से तय हो गई। इस विवाह समारोह में समस्त देवी देवता, साधु गण पधारें।हालांकि तपस्या का तेज इस कदर तेज था कि जिससे माता पार्वती का रंग सांवला पड़ गया।

माता पार्वती और भगवान शिव

शादी के बाद एकदिन माता पार्वती और भगवान शिव कैलाश पर्वत पर बैठकर एक-दूसरे से मजाक कर रहे थे। मजाक ही में शिव जी माता पार्वती के गहरे सांवले रंग को देखकर उन्हें ‘काली’ कहकर पुकारा। यह बात पार्वती मां को अच्छी नहीं लगी और उन्होंने तुरंत कैलाश पर्वत को छोड़कर वन में चली गईं और अपने गोरे रंग को वापस पाने के लिए फिर से तपस्या में लीन हो गईं।

माता पार्वती

इधर वन में एक भूखा शेर शिकार को निकला। जब उसकी नजर माता पार्वती पर पड़ी तो उसने उन्हें अपना आहार बनाने का सोचा। चूंकि वह तपस्या में लीन थीं तो वह शेर उसी जगह चुपचाप बैठ गया और उनके उठने का इंतजार करने लगा।

इधर तपस्या करते हुए सालों बीत गए, लेकिन वह शेर वहां से हटा नहीं। माता पार्वती की तपस्या को खत्म करने के लिए शिव जी वहां पहुंचे और उन्हें गोरा होने का वरदान प्रदान किया। इसके तुरंत बाद माता पार्वती गंगा स्नान के लिए चली गईं।

नहाने के दौरान माता पार्वती में से एक और काले रंग की देवी प्रकट हुईं जिनका नाम कौशिकी पड़ा। इस देवी के निकलते ही मां फिर से गोरी हो गईं और उन्हें गौरी का नाम मिला।

शेरावाली

माता गौरी की नजर जब शेर पर पड़ी तो वह हैरान रह गईं क्योंकि तपस्या के दौरान वह शेर उनके पास था। शेर के धैर्य को देखकर मां इस कदर प्रसन्न हुईं कि उन्होंने शेर को अपना वाहन बना लिया। इस वजह से शेर पर सवार मां को ही शेरावाली के नाम से जाना जाता है।

Hindi News / Ajab Gajab / इस वजह से शेर की सवारी करती हैं मां दु्र्गा, कभी यही भूखा शेर माता पार्वती को बनाना चाहता था अपना शिकार

ट्रेंडिंग वीडियो