महाराष्ट्र सरकार ने ‘मिशन बिगिन अगेन’ के तहत लॉकडाउन में कुछ ढील दी है जिसके बाद 28 जून से नाई की दुकानों और सैलूनों को खोलने की अनुमति दी गई है। इसी सिलसिले में कोल्हापुर के सैलून मालिक रामभाऊ संकपाल ने भी अपनी शॉप खोली और पहले ग्राहक के बाल सोने की कैंची से काटने का फैसला लिया। उनका कहना है कि लॉकडाउन के दौरान कई लोगों की आर्थिक स्थिति खराब हो गई। जिसकी वजह से कई सैलून मालिकों ने अपनी जान दे दी। ऐसे दौर में हम मुश्किलों से निपटने में कामयाब रहे इसलिए खुशी में अपने पहले ग्राहक के बाल सोने की कैंची से काटे।
सैलून मालिक संकपाल ने बताया कि बचत के पैसों से उन्होंने 10 तोला सोने की एक जोड़ी कैंची खरीदी हैं। इसका प्रयोग उन्होंने लॉकडाउन के बाद दुकान में आए पहले कस्टमर के लिए किया। ये बेहद ही खास मौका है इसलिए वे इस पल को यादगार बनाना चाहते थे। उनका कहना है कि तीन महीने से ज्यादा समय तक सैलून बंद रहे जिससे हमारा व्यवसाय बुरी तरह प्रभावित हुआ है, वो इस वक्त को भुला देना चाहते हैं।