scriptखूंखार भाई की वजह से इस खूबसूरत लड़की से कोई नहीं करना चाहता शादी, थक हार कर भाई ने किया… | Kim Jong announced to give 1000 crores in the wedding of his sister | Patrika News
अजब गजब

खूंखार भाई की वजह से इस खूबसूरत लड़की से कोई नहीं करना चाहता शादी, थक हार कर भाई ने किया…

अपनी बहन के बड़े हो जाने पर हर भाई को उसकी शादी की चिंता सताती रहती है। इनमें किंग जोंग भी पीछे नहीं है।

Aug 18, 2018 / 12:57 pm

Arijita Sen

sister of Kim Jong

खूंखार भाई की वजह से इस खूबसूरत लड़की से कोई नहीं करना चाहता शादी, थक हार कर भाई ने किया…

नई दिल्ली। उत्तर कोरिया के क्रूर तानाशाह किम जोंग को दुनिया के हर भाई की तरह अपनी बहन की शादी की चिंता सता रही है। अपनी बहन के बड़े हो जाने पर हर भाई को उसकी शादी की चिंता सताती रहती है। इनमें किंग जोंग भी पीछे नहीं है। भले ही वह एक तानाशाह हो,लेकिन आखिर है तो एक भाई ही, ऐसे में बहन की फिक्र लाजिमी है।किम अपनी 29 साल की बहन के लिए लड़के की तलाश कर रहे हैं।

sister of Kim Jong

बहन को अच्छे से अच्छा वर मिलें इसके लिए किम ने बेशुमार दहेज की घोषणा की है, लेकिन जैसा कि आप जानते ही हैं कि किम जोंग को दुनिया का सबसे क्रूर तानाशाह माना जाता है। नार्थ कोरिया के लोग किम के नाम से थर-थर कांपते हैं। ऐसे में किम की बहन से शादी बहुत ही रिस्की। इसी डर के चलते कोई भी सुयोग्य लड़का सामने आ ही नहीं रहा जिसके चलते किम के बहन की शादी भी नहीं हो पा रही है। इसी के चलते किम ने दहेज में 1000 करोड़ रुपये का नकद देने का फैसला कर लिया।

sister of Kim Jong

इतना ही नहीं किम के होने वाले जीजा जी को कैश के अलावा रहने के लिए एक शानदार महल भी मिलेगा, सोने के बर्तन भी मिलेंगे। किम शादी में अपने जीजा को सोने की कार भी गिफ्ट करेगा। इसके साथ ही बारातियों का स्वागत गोल्ड कॉयेन से किया जाएगा।
हालांकि हर भाई को अपनी बहन के लिए किसी अच्छे लड़के की तलाश रहती है। अब बात जब किम के बहन की हो रही तो यह तो और भी खास बन जाती है। किम की भी कुछ शर्ते हैं। अपने होने वाले बहनोई में किम कुछ खास क्वालिटीज की तलाश कर रहे हैं।

sister of Kim Jong

जैसे कि लड़का प्योंगयांग विश्वविद्यालय से स्नातक होना चाहिए। इसके साथ ही उसकी हाइट 5 फीट 10 इंच और वजन 75 किलो से कम नहीं होना चाहिए। लड़के का रंग गोरा होने के साथ ही चेहरे पर दाग-धब्बे के निशान नहीं होने चाहिए। लड़का सेना पृष्ठभूमि से होना चाहिए।
अगर कोई नवयुवक इन सभी फील्ड में पास हो जाता है तो उसे 1000 करोड़ रूपए के कैश के साथ किम की खूबसूरत बहन का साथ भी उम्र भर के लिए मिलेगा।

 

 

Hindi News / Ajab Gajab / खूंखार भाई की वजह से इस खूबसूरत लड़की से कोई नहीं करना चाहता शादी, थक हार कर भाई ने किया…

ट्रेंडिंग वीडियो