महिला ने निकाला गजब का जुगाड़, साइकिल चलाकर पीसती है गेहूं, देखें मजेदार वीडियो
वीडियो को खूब किया जा रहा पसंद
सोशल मीडिया पर यह जुगाड़ू वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इसको विनित नाम के शख्स ने ट्विटर पर शेयर किया है। इस वीडियो में आप देख सकते है कि एक कूकर गैस पर चढ़ा हुआ है। कूकर की सीटी पर आरओ की पाइप लगी हुई है। जिसको दूसरे कूकर के हेंडिल से जोड़ रखा है। उममें से स्टीम निकल रही है, जिसे वह शख्स लेता नजर आ रहा है। हालांकि यह संक्रमण से बचाने का जुगाड़ कितना असरदार साबित होगा, यह तो कहना मुकिश्ल है। लेकिन यूजर्स को यह वीडियो खूब पसंद आ रहा है और इसको देखकर वे अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। कोई इसको डॉक्टर बता रहा है तो कोई इन्हें नोबल प्राइज देने के लिए कहा रहा है।
अमेरिका में तैयार हुई अनोखी घड़ी, बताती है दुनिया के पास कितना समय है बचा
इस वीडियो को 23 सितंबर अपलोड किया गया है। अब तक इसको 26 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इसके साथ ही 600 से ज्यादा लाइक्स और 200 से ज्यादा रि-ट्वीट्स किया गया है। इस वीडियो में एक महिला स्टीम लेने की विधि के बारे में बता रही है। कूकर में आपको कितना पानी लेना है और आरओ पाइप से किस प्रकार से कूकर के ढंक्कन को जोड़ना है। महिला आगे बता रही है कि आपको बहुत देर तक भांप लेनी चाहिए। यह आपके लिए फायदेमद है। महिला कह रही है कि कोरोना वायरस सबसे पहले गले और नाक से असर करता है। इस तरह भांप लेने से कोरोना वायरण खत्म हो जाता है।