यह भी पढ़ें- हजारों की तादाद में इस गांव में की जाती है ‘जहरीले सांपों की खेती,’ बस एक सांप से कांपती है लोगों की रूह
कहा जाता है कि रानियां पहले के ज़माने में दूध और गुलाब जल मिलाकर नहाया करती थीं। इससे उनका शरीर कोमल रहता था। इसके साथ ही पहले के ज़माने में रानियां गधी के दूध में शहद और जैतून तेल मिलाकर नहाती थीं, जिससे उनकी त्वचा हमेशा जवान रहा करती थीं और चमकदार भी।
यह भी पढ़ें- बिच्छू के शरीर में पलता है दुनिया का सबसे महंगा लिक्विड, एक बूंद की कीमत आपकी सोच से कई गुना है ज्यादा
जहां आज के समय में लड़कियां जिम जाती हैं योग करती हैं वहीं पुराने समय में रानियां खुद को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए तलवार बाजी और व्यायाम करती थीं। बता दें कि इसी तरह मदिरा में अंडे का सफेद हिस्सा मिलाकर उसका लेप लगाने से चेहरे की कोमलता बनी रहती है।