scriptदेश में सब पर लागू होने वाली जनसंख्या नीति बनेः दत्तात्रेय होसबाले | Make a population policy applicable to all in the country: Dattatreya | Patrika News
नई दिल्ली

देश में सब पर लागू होने वाली जनसंख्या नीति बनेः दत्तात्रेय होसबाले

– आरएसएस ने जनसंख्या असंतुलन पर जताई चिंता
– प्रयागराज में अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल बैठक के में ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा

नई दिल्लीOct 20, 2022 / 03:16 pm

Navneet Mishra

hosbole.jpg

नई दिल्ली/प्रयागराज। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने देश में जनसंख्या असंतुलन पर चिंता जताते हुए सब पर लागू होने वाली समग्र जनसंख्या नीति बनाने की जरूरत बताई है। संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने जनसंख्या असंतुलन से संबंधित एक सवाल के जवाब में कहा कि विगत 40-50 वर्षों से जनसंख्या नियंत्रण पर जोर देने के कारण प्रत्येक परिवार की औसत जनसंख्या 3.4 से कम होकर 1.9 हो गई है। इसके चलते भारत में एक समय ऐसा आएगा, जब युवाओं की जनसंख्या कम हो जाएगी और वृद्ध लोगों की आबादी अधिक होगी, यह चिंताजनक है। उन्होंने देश को युवा देश बनाए रखने के लिए जनसंख्या को संतुलित रखने पर ज़ोर दिया। वहीं, मतांतरण और बाहरी घुसपैठ जैसे दुष्चक्र के कारण होने वाली जनसंख्या असंतुलन पर चिंता भी व्यक्त की।

प्रयागराज में चार दिवसीय अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल बैठक के समापन के दिन बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस करते हु सरकार्यवाह दत्तात्रेय ने कहा कि पूर्वोत्तर राज्यों के जनजातीय समुदाय के लोगों में भी स्वाभिमान जागरण के कारण ‘मैं भी हिन्दू हूं’ का बोध विकसित हुआ है। स्वाभिमान जागरण के कारण ही पूर्वोत्तर राज्यों के जनजातीय समुदाय के लोग अब संघ से भी जुड़ना चाहते हैं।

2024 तक सभी मंडल शाखा युक्त होंगे

सरकार्यवाह दत्तात्रेय ने बताया कि वर्ष 2024 के अंत तक हिंदुस्तान के सभी मंडलों में शाखा पहुंचाने की योजना बनाई गई है। चित्तौड़, ब्रज व केरल प्रांत में मंडल स्तर तक शाखाएं खुल गई है। पहले देश में 54382 संघ की शाखाएं थीं, अब वर्तमान में 61045 शाखाएँ लग रही हैं। साप्ताहिक मिलन में भी 4000 और मासिक संघ मंडली में विगत एक वर्ष में 1800 की बढ़ोतरी हुई है।

शताब्दी वर्ष के लिए निकले विस्तारक

सरकार्यवाह ने बताया कि वर्ष 2025 में संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूरे हो रहे हैं। संघ कार्य के लिए समय देने के लिए देशभर में तीन हजार युवक शताब्दी विस्तारक के नाते निकले हैं। अभी एक हजार शताब्दी विस्तारक और निकलने हैं।

Hindi News / New Delhi / देश में सब पर लागू होने वाली जनसंख्या नीति बनेः दत्तात्रेय होसबाले

ट्रेंडिंग वीडियो