हम यहां मीठी थारपारकर जिले में स्थित मीठी नामक शहर की बात कर रहे हैं। लाहौर से करीब 875 किलोमीटर और भारत के अहमदाबाद से लगभग 340 किलोमीटर दूर स्थित इस जगह का नजारा बेहद नायाब है।
यहां की कुल आबादी 87 हजार है जिनमें से लगभग 80 प्रतिशत लोग हिंदू हैं। इसके बावजूद यहां किसी भी प्रकार का भेदभाव देखने को नहीं मिलता है बल्कि मीठी में दोनों समुदायों के लोग आपस में मिलकर रहते हैं।
मीठी में हिंदुओं और मुसलमानों में सद्भाव इस कदर है कि एक तरफ जहां हिंदू ईद और मुहर्रम जैसे त्यौहारों को मनाने से नहीं हिचकते हैं वहीं मुसलमान भी अपने हिंदू भाइयों का सम्मान रखते हुए गाय नहीं काटते हैं और गौ मांस खाने से भी परहेज करते हैं। यहां लोगों को आपस में इस कदर प्यार है जिसके चलते यहां क्राइम रेट भी बेहद कम है।
मीठी की सड़कों पर आपको कई मंदिर दिख जाएंगे और मस्जिद भी।
आपसी समझ के चलते नमाज के वक्त मंदिरों में घंटियां नहीं बजाई जाती हैं और आरती के समय मस्जिदों में भी अजान के लिए तेज आवाज में स्पीकर नहीं बजाए जाते हैं।