scriptपाकिस्तान के इस शहर में हिंदू हैं बहुसंख्यक, मुसलमानों के साथ मिलकर करते हैं यह काम | Hindu majority town in Pakistan named Mithi | Patrika News
अजब गजब

पाकिस्तान के इस शहर में हिंदू हैं बहुसंख्यक, मुसलमानों के साथ मिलकर करते हैं यह काम

यहां किसी भी प्रकार का भेदभाव देखने को नहीं मिलता है बल्कि मीठी में दोनों समुदायों के लोग आपस में मिलकर रहते हैं।

Feb 05, 2019 / 11:41 am

Arijita Sen

Mithi town

पाकिस्तान के इस शहर में हिंदू हैं बहुसंख्यक, मुसलमानों के साथ मिलकर करते हैं यह काम

नई दिल्ली। पाकिस्तान में हिंदू अल्पसंख्यक हैं और उन पर होने वाले अत्याचारों की घटनाएं अकसर सामने आती रहती हैं, लेकिन हम आज पाकिस्तान के एक ऐसे शहर के बारे में बताने जा रहे हैं जहां रहने वाले ज्यादातर लोग हिंदू हैं। जी हां, इस शहर में हिंदुओं की आबादी मुसलमानों से कई गुना ज्यादा है।

Mithi town

हम यहां मीठी थारपारकर जिले में स्थित मीठी नामक शहर की बात कर रहे हैं। लाहौर से करीब 875 किलोमीटर और भारत के अहमदाबाद से लगभग 340 किलोमीटर दूर स्थित इस जगह का नजारा बेहद नायाब है।

Mithi town

यहां की कुल आबादी 87 हजार है जिनमें से लगभग 80 प्रतिशत लोग हिंदू हैं। इसके बावजूद यहां किसी भी प्रकार का भेदभाव देखने को नहीं मिलता है बल्कि मीठी में दोनों समुदायों के लोग आपस में मिलकर रहते हैं।

Mithi town

मीठी में हिंदुओं और मुसलमानों में सद्भाव इस कदर है कि एक तरफ जहां हिंदू ईद और मुहर्रम जैसे त्यौहारों को मनाने से नहीं हिचकते हैं वहीं मुसलमान भी अपने हिंदू भाइयों का सम्मान रखते हुए गाय नहीं काटते हैं और गौ मांस खाने से भी परहेज करते हैं। यहां लोगों को आपस में इस कदर प्यार है जिसके चलते यहां क्राइम रेट भी बेहद कम है।

Mithi

मीठी की सड़कों पर आपको कई मंदिर दिख जाएंगे और मस्जिद भी।

Mithi town

आपसी समझ के चलते नमाज के वक्त मंदिरों में घंटियां नहीं बजाई जाती हैं और आरती के समय मस्जिदों में भी अजान के लिए तेज आवाज में स्पीकर नहीं बजाए जाते हैं।

Mithi town

Hindi News / Ajab Gajab / पाकिस्तान के इस शहर में हिंदू हैं बहुसंख्यक, मुसलमानों के साथ मिलकर करते हैं यह काम

ट्रेंडिंग वीडियो