हम यहां फिदेल कास्त्रो की बात कर रहे हैं जो क्यूबा के पूर्व राष्ट्रपति थे। क्यूबा कैरेबियाई सागर में स्थित एक द्वीपीय देश है और यहां के पूर्व राष्ट्रपति फिदेल कास्त्रो के बारे में कुछ ऐसी बातें सुनने को मिलती है जिस पर यकीन कर पाना वाकई में मुश्किल है।
कहा जाता है कि फिदेल कास्त्रो ने अपने जीवनकाल में कुल 35000 महिलाओं से संबंध बनाए थे। उन पर बनी एक डॉक्युमेंट्री फिल्म में यह सनसनीखेज खुलासा किया गया है। इसमें दिखाया गया है कि 82 साल की उम्र तक 35000 महिलाओं के संग उनका शारीरिक संबंध रहा।
एक अधिकारी के हवाले से मशहूर न्यूयॉर्क पोस्ट ने इस बात का खुलासा लोगों के सामने किया। इस अधिकारी का कहना था कि फिदेल कास्त्रो प्रतिदिन करीब दो महिलाओं के साथ संबंध बनाते थे और ऐसा लगभग चार दशकों से भी ज्यादा समय तक होता रहा।
फिदेल कास्त्रो साल 1959 से 1976 क्यूबा के प्रधानमंत्री रहें। इसके बाद साल 1976 से 2008 तक वहां के राष्ट्रपति रहें। ऐसे में आप समझ सकते हैं कि उनका राज यहां काफी वर्षों तक रहा। साल 1959 में अमरीकी पिट्ठू फुल्गेंकियो बतिस्ता को हटाकर वह सत्ता में आए थे। अपने जीवनकाल में वह विभिन्न चीजों को लेकर चर्चा में रहें।
29 सितंबर, 1960 को संयुक्त राष्ट्र में 4 घंटे, 29 मिनट का भाषण देकर उन्होंने अपना नाम गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया। इसके बाद 1986 में क्यूबा में 7 घंटे 10 मिनट का सबसे लंबा भाषण देकर फिर से उन्होंने एक रिकॉर्ड कायम किया।
कास्त्रो के बारे में यह भी कहा जाता है कि 600 से भी ज्यादा बार उनकी हत्या करने की कोशिश की गई थी और ऐसा उनका स्वयं का कहना था। अमरीकी सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी को इसका जिम्मेदार ठहराते हुए उन्होंने दावा किया था कि जहरीली दवाओं से लेकर विस्फोटक तक का इस्तेमाल उन्हें मारने के लिए किया गया था।
25 नवंबर, 2016 को 90 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया हालांकि इसके कारण का खुलासा नहीं किया गया।