यह भी पढ़ें- सगे मां-बाप ने छोड़ा तो इस दम्पत्ति ने अपनाया, लावारिस बच्चों के लिए किसी मसीहा से कम नहीं हैं ये
ब्रिटेन की अदालत ने इस शख्स को 16 साल जेल की सजा सुनाई है। मूल रूप से अफगानिस्तान के रहने वाले 40 वर्षीय इस पिता के साथ 5 अन्य लोगों को दोषी ठहराया गया है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस शख्स ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वह यह साबित करना चाहता था कि बच्चे की मां उसका अच्छे से ख्याल नहीं रख सकती।
यह भी पढ़ें- यहां चूहों ने दिया सनसनीखेज घटना को अंजाम, जानकर लोग हैं हैरान
अपनी पत्नी को गैर जिम्मेदार साबित करने के लिए इस शख्स ने 5 लोगों के साथ मिलकर अपने ही बच्चे पर एसिड अटैक कराने की सोची। मध्य इंग्लैंड के वॉल्वरहैम्प्टन का रहने वाला यह पिता एक टैक्सी ड्राइवर है। इस कलयुगी पिता ने यह भयानक कदम इसलिए उठाने की सोची ताकि उसे कुछ समय तक और अपने बेटे की कस्टडी मिल सके। बता दें कि 2016 में दोषी की पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी। जिसके बाद उसके बेटे को मां के पास रहने की इजाजत मिली। इसी बात से दोषी को दिक्कत हुई और अपने बेटे को पाने के लिए उसने यह घिनौना कदम उठाया।