भारत के लगभग सभी हिस्सों में यह पाया जाता है। हालांकि विभिन्न प्रान्तों में इसे अलग-अलग नामों से पुकारा जाता है। जैसे कि महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक और नेपाल में इसे पानीपुरी के नाम से बुलाया जाता है। भारत के पूूर्वी राज्यों में में इसे फूचका का नाम दिया गया है। गुजरात और कच्छ के कुछ हिस्सों में इसे पकोड़े के नाम से जाना जाता है। इसके साथ ही कहीं गुपचुप, कहीं फुलकी तो कहीं पानी के बतासे के नाम से भी यह मशहूर व्यंजन प्रसिद्ध है।
अब सवाल यह आता है कि गोलगप्पे को इंग्लिश में क्या कहते हैं? क्या आप बता सकते हैं कि इंग्लिश में इसे किस नाम से पुकारा जाता है? शायद इसका जवाब देना किसी के बस की बात नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह एक भारतीय व्यंजन है और इसका अंग्रेजी में कोई नाम नहीं है, लेकिन इंग्लिश के कुछ डिक्शनरीज में इसके शेप को ध्यान में रखते हुए कुछ अंग्रेजी के नाम दिए गए हैं। आइए जानते हैं कि ये नाम कौन से है?
Water Balls, Fried Wheaten Cake, fried Puff-pastry balls, Watery Bread, Crisp Sphere ये हैं पानीपुरी के अंग्रेजी नाम।
हालांकि इनका नाम केवल डिक्शनरी तक ही सीमित है क्योंकि लोग अंग्रेजी में भी इसे गोलगप्पा या पानीपुरी के नाम से ही बुलाते हैं। इसलिए नाम के चक्कर में न पड़कर इसके खट्टे-मीठे स्वाद का लुफ्त लीजिए।