यह भी पड़ें- इस गांव में लोगों के दरवाज़े पर पैसों से भरा लिफाफा छोड़कर जा रहा है कोई, अब तक इतने लोगों की कर चुका है मदद
युवाओं में PUBG की दीवानगी का अंदाज़ा आप इस बात पर लगा सकते हैं कि एक बार गेम शुरू करने के बाद उन्हें खाने, पढ़ने से लेकर किसी चीज का ख्याल नहीं रहता।
यह भी पड़ें- मजदूर पति की मौत के बाद घरवाले हो गए खाने को मोहताज, फिर एक दिन ऐसे हुई पैसों की बारिश
इससे पहले ठाणे से भी एक चौंका देने वाली खबर सामने आई थी। यहां पबजी के चलते एक ‘साले’ के अपने जीजा पर चाकू से हमला कर दिया था। बता दें कि यह गेम दक्षिण कोरिया का ऑनलाइन गेम है। इस गेम को लेकर युवाओं में बहुत क्रेज देखने को मिल रहा है।
यह भी पड़ें- इस टेलीफोन बूथ को देखने के लिए लोग रहते हैं उत्सुक, ऐसे बना दुनिया का सबसे छोटा म्यूजियम
गुजरात के कई जिलों में पबजी गेम के खेलने पर प्रतिबंध लगाया जा चुका है। इसके पीछे का कारण बताया जाता है कि इस गेम के खेलने से लोगों के अंदर हिंसक प्रवृत्ति भी बढ़ रही है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अहमदाबाद में पबजी के प्रतिबंधित होने के बाद भी करीब 10 लोगों को यह गेम खेलते हुए गिरफ्तार किया जा चुका है।