scriptअगर सपने में दिखें कुछ ऐसा तो बिना देर किए करें उपाय नहीं तो हो सकती है मौत | Dreams give us signals about death in this way | Patrika News
अजब गजब

अगर सपने में दिखें कुछ ऐसा तो बिना देर किए करें उपाय नहीं तो हो सकती है मौत

अगर हमारे सिर पर खतरे का साया मंडराता है तो इससे जुड़े संकेत हमें सपनों के माध्यम से भी मिलने लगती है।

Jun 09, 2018 / 02:54 pm

Arijita Sen

Dream

अगर सपने में दिखें कुछ ऐसा तो बिना देर किए करें उपाय नहीं तो हो सकती है मौत

नई दिल्ली। इंसान भविष्य के बारे में कुछ नहीं बता सकता है। आने वाले कल पर किसी का भी कोई नियंत्रण नहीं होता है। इसके बावजूद जब भी संकट की घड़ी इंसान की जिंदगी में आने वाला रहता है तो किसी न किसी तरीके से उसे इसका आभास होने लगता है।

जैसा कि हम जानते हैं कि मौत से बढ़कर जिंदगी में कुछ और नहीं। ये दुनिया का एक ऐसा सच है जिसके बारे में हम सोचना भी नहीं चाहते। कब, किसका और कैसे बुलावा आ जाए इस बारे में पहले से बता पाना नामुमकिन है। जब हमारी जीवन में कुछ बुरा होने वाला रहता है? या हमारे किसी प्रियजन की मृत्यु होने वाली रहती है या अगर हमारे सिर पर खतरे का साया मंडराता है तो इससे जुड़े संकेत हमें सपनों के माध्यम से भी मिलने लगती है।

आज हम आपको कुछ ऐसे सपनों के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि मृत्यु होने का योग बताते हैं।

 

burning

 

A man falling from tree
 

crow

 

 

cremation

 

grey hair

 

Hindi News / Ajab Gajab / अगर सपने में दिखें कुछ ऐसा तो बिना देर किए करें उपाय नहीं तो हो सकती है मौत

ट्रेंडिंग वीडियो