scriptखौलते हुए पानी में उबलने जा रहे हैं कुत्ते, पूरी कहानी सुनकर उड़ जाएगी रातों की नींद | dog meat market increasing in vietnam | Patrika News
अजब गजब

खौलते हुए पानी में उबलने जा रहे हैं कुत्ते, पूरी कहानी सुनकर उड़ जाएगी रातों की नींद

जानकारी के मुताबिक गाड़ियों में जा रहे कुत्तों में कुछ पालतू भी थे।

Mar 29, 2018 / 07:31 pm

Sunil Chaurasia

dog
नई दिल्ली। कुछ दिन पहले ही हमने आपको वियतनाम के कैट मीट मार्केट की कहानी सुनाई थी। जो दिखने में जितनी भयानक थी, वो असलियत में उससे भी कई गुना ज़्यादा दर्दनाक थी। इसी सिलसिले में आज हम आपके लिए वियतनाम से ही एक और खबर लेकर आए हैं। जिसे पढ़ने के बाद आपकी रुह कांप जाएगी। जानवरों के लिए काम करने वाले एक शख्स ने वियतनाम से कुछ ऐसी वीडियोज़ और फोटोज़ बनाई हैं जो आपके होश उड़ाने के लिए काफी हैं। शख्स ने गाड़ियों में भर-भर कर कुत्तों को ले जाते हुए देखा और उन्हें अपने कैमरे में कैद कर लिया।
पूरा वाक्या मध्य वियतनाम के ह्यू शहर का है। जानकारी के मुताबिक गाड़ियों में जा रहे कुत्तों में कुछ पालतू भी थे। जिन्हें देखकर ऐसा अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि उन्हें घरों से चुराया गया होगा। फाइट डॉग मीट चैरिटी के सीईओ मिशेल ब्राउन ने बताया कि कुत्तों के मीट से बने व्यंजनों को स्वादिष्ट बनाने के लिए उन्हें ज़िंदा ही खौलते हुए पानी में उबाल कर मार दिया जाता है। मूल रूप से ऑस्ट्रेलिया के रहने वाले ब्राउन ने कहा कि वियतनाम में ऐसी मान्यताएं हैं कि कुत्ते का सख्त मीट खाने से इंसान ताकतवर और सख्त बनता है।
इतना ही नहीं यहां के लोगों का मानना है कि कुत्ते का मीट खाने से कामेच्छा में भी वृद्धि होती है। इसके अलावा इससे जोड़ों के बीमारियों में भी काफी लाभ मिलता है। जबकि सच्चाई कुछ और ही बताती है। वियतनाम में कुत्ते का मीट खाने वालों के कोई भी तर्क वैज्ञानिक तौर पर सिद्ध नहीं होते हैं। रिपोर्ट की मानें तो वियतनाम में हर साल करीब 50 लाख कुत्ते यहां के लोगों का खाना बनने के लिए मार दिए जाते हैं। यहां की हनोई मार्केट कुत्ते के मीट के लिए सबसे ज़्यादा विख्यात है। ब्राउन की मानें तो यहां कुत्ते के मीट का काफी विस्तृत बाज़ार है, लिहाज़ा व्यापारी अपने व्यापार को सुचारू रूप से चलाने के लिए तस्करी की भी मदद लेते हैं।

Hindi News / Ajab Gajab / खौलते हुए पानी में उबलने जा रहे हैं कुत्ते, पूरी कहानी सुनकर उड़ जाएगी रातों की नींद

ट्रेंडिंग वीडियो