9 साल की बच्ची की लग गई करोड़ों की लॉटरी, पिता की खुशी का ठिकाना नहीं
इस शहर को धीरे-धीरे जेल में तब्दील कर रहा है चीन, क्यों यहां के लोगों से डरते हैं नेता
मामला थाईलैंड ( Thailand ) की राजधानी बैंकॉक ( Bangkok ) का है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक कुत्ता मछली पकड़ते समय जहाज से समंदर ( ocean ) में गिर गया था। ये गलत दिशा में तैरने लगा और कोस्ट से 220 किलोमीटर दूर निकल आया। तैरते हुए ये ऑयल रिंग के पास पहुंच गया और यहां रेस्कयू टीम ने उसको बचा लिया। Vitisak Payalaw नाम के एक यूजर ने इस बारे में फेसबुक ( Facebook ) पर एक पोस्ट किया। अपनी पोस्ट में इस शख्स ने बताया कि ऑयल रिग के कर्मचारियों को इसे बचाने में काफी मेहनत करनी पड़ी। इस कुत्ते को फूलों का हार पहनाया गया और कर्मचारियों ने इसका नाम बूनरोड रख दिया।
Tik Tok हो गया बैन, लेकिन फिर भी ये लड़की बन गई रातों-रात स्टार, जानें कौन है ये
देखें होंगे कई तरह के फूल लेकिन इस फूल की खासियत कर देगी आपको हैरान, देखिए फोटो
वहीं ये कुत्ता अब सही है। हालांकि, इसको स्किन से जुड़ी कुछ परेशानी हो गई है। दरअसल, ये काफी लंबे समय तक पानी में रहा जिसके चलते उसे ये परेशानी हो रही है। इसकी देखभाल अब एक चैरिटी ग्रुप कर रहा है।