scriptसमंदर में 220 किलोमीटर तक तैर गया ये डॉगी, कर्मचारियों ने बचाई जान | dog jumped in ocean and save life of many people | Patrika News
अजब गजब

समंदर में 220 किलोमीटर तक तैर गया ये डॉगी, कर्मचारियों ने बचाई जान

समंदर में तैरने लगा ये कुत्ता
नजारा देख हर कोई हैरान
कर्मचारियों ने उठाया ये कदम

Apr 18, 2019 / 04:21 pm

Navyavesh Navrahi

dog

समंदर में 220 किलोमीटर तक तैर गया ये डॉगी, कर्मचारियों ने बचाई जान

नई दिल्ली: अमूमन आपने सुना होगा कि किसी साइकिल या बाइक ग्रुप ने काफी लंबा सफर तय कर कोई रिकॉर्ड बनाया है। लेकिन क्या आपने कभी ये सुना है कि किसी कुत्ते ने 220 किलोमीटर लंबा सफर तय किया है। शायद नहीं सुना होगा। लेकिन हम आपको एक ऐसे ही कुत्ते ( Dogs ) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने समंदर में तैरते हुए 220 किलोमीटर का सफर तय किया।

मामला थाईलैंड ( Thailand ) की राजधानी बैंकॉक ( Bangkok ) का है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक कुत्ता मछली पकड़ते समय जहाज से समंदर ( ocean ) में गिर गया था। ये गलत दिशा में तैरने लगा और कोस्ट से 220 किलोमीटर दूर निकल आया। तैरते हुए ये ऑयल रिंग के पास पहुंच गया और यहां रेस्कयू टीम ने उसको बचा लिया। Vitisak Payalaw नाम के एक यूजर ने इस बारे में फेसबुक ( Facebook ) पर एक पोस्ट किया। अपनी पोस्ट में इस शख्स ने बताया कि ऑयल रिग के कर्मचारियों को इसे बचाने में काफी मेहनत करनी पड़ी। इस कुत्ते को फूलों का हार पहनाया गया और कर्मचारियों ने इसका नाम बूनरोड रख दिया।

वहीं ये कुत्ता अब सही है। हालांकि, इसको स्किन से जुड़ी कुछ परेशानी हो गई है। दरअसल, ये काफी लंबे समय तक पानी में रहा जिसके चलते उसे ये परेशानी हो रही है। इसकी देखभाल अब एक चैरिटी ग्रुप कर रहा है।

Hindi News / Ajab Gajab / समंदर में 220 किलोमीटर तक तैर गया ये डॉगी, कर्मचारियों ने बचाई जान

ट्रेंडिंग वीडियो