मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोरोनावायरस के कारण ज्यादातर लोग अपने घरों में कैद हैं। इसी की वजह से पति-पत्नी में विवाद के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। यह आपसी झगड़े इस हद तक बढ़ गए कि पति-पत्नी के बीच तलाक लेने तक की नौबत आ गई है।
कैसे करें कोरोनावायरस से बचने की तैयारी, जानें यहां सब कुछ
डाझोऊ इलाके के मैरिज रजिस्ट्री के मैनेजर लु शिजुन ने बताया कि यहीं वजह है कि सैकड़ों दंपती अपनी शादी तोड़ने पर विचार कर रहे हैं। इसका असर तलाक के लिए दायर की गई याचिकाओं में भी देखने को मिल रहा है। अब तक बड़ी संख्या में तलाक ( Divorce ) के लिए अर्जियां दाखिल की जा चुकी हैं।
चीन में तलाक लेने वाले लोगों की संख्या इसलिए बढ़ रही है क्योंकि पिछले कुछ दिनों से यहां ज्यादातर वक्त पति-पत्नी के घर पर रहने की वजह से उनमें तकरार बढ़ रही हैं, क्योंकि वे साथ में जरूरत से ज्यादा वक्त गुजार रहे हैं। जिसका नकारात्मक प्रभाव उनके रिश्तों पर भी पड़ रहा है।
मैक्सवेल बनेंगे इंडिया के दामाद, मंगेतर विनी रमन संग भारतीय रिवाज से रचाई सगाई… देखें Photos
कोरोनावायरस की वजह से एक महीने तक ऑफिस बंद रहा। इस वजह से तलाक के पेंडिंग केस बढ़ रहे हैं। वहीं कोरोना की वजह से इटली ( Itlay ) के लॉकडाउन होने के कारण यहां इंटरनेट डेटा की मांग में तेजी से इजाफा हुआ हैं। चीन के बाद सबसे ज्यादा संक्रमित लोग इटली में ही हैं। इससे यहां इंटरनेट ( Internet ) उपयोग में 70% की वृद्धि हुई है।