यहूद अराइये लानियादो बेल्जियम के एक मशहूर हीरा व्यवसायी हैं। करोड़ों की सम्पत्ति के मालिक और चर्चित शख्सियत होने के बावजूद लानियादो खुश नहीं थे। उन्हें अपने शारीरिक बनावट से हमेशा शिकायत रहती थी। इस बीच लानियादो अपने गुप्तांग की लंबाई बढ़ाने के बारे में सोच रहे थे। 65 वर्षीय लानियादो अपनी इसी ख्वाहिश को पूरा करने के लिए फ्रांस पहुंचे।
फ्रांस के एक निजी अस्पताल में वह इस ऑपरेशन के लिए गए। सूत्रों के मुताबिक, गुप्तांग में सूई लगाने के बाद ही उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। उन्हें सांस लेने में दिक्कत आने लगी। वहां मौजूद चिकित्सकों ने उन्हें बचाने की तमाम कोशिशें की, लेकिन बात नहीं बनी। इस तरह ऑपरेशन थिएटर में ही दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनकी जान चली गई।
बेल्जियम के एकवॉर्प शहर में स्थित उनकी डायमंड कंपनी ओमेगा डायमंड्स की ओर से इस बात का खुलासा किया गया है। यहूद अराइये लानियादो के एक दोस्त का उनके बारे में यह कहना है कि अपने शरीर के प्रति वह हमेशा सचेत रहते थे। मशहूर करोड़पति व्यवसायी के निधन से सभी हैरत में हैं। वाकई में इससे एक बात तो साफ है कि कुदरत से छेड़छाड़ न करने में ही भलाई है, वर्ना लेने के देने पड़ सकते हैं।