30 साल की इस युवती का नाम रेवती है और वह अहमदनगर की रहने वाली है। 22 साल की उम्र से ही रेवती को इस बात का एहसास होने लगा था कि सेक्शुअल एक्टिविटीज को लेकर उसे कुछ परेशानी है। बाद में पता चला कि रेवती वैजिनिज्म्स नाम की मेडिकल कंडीशन से जूझ रही है जिसके चलते शारीरिक संबंध बना पाना उसके लिए मुमकिन नहीं था।
हालांकि जब उसे इस बात का पता चला तो उसने इस बात को भविष्य पर छोड़ देना ही बेहतर समझा। उस दौरान इस मसले पर बात करने में भी उसे संकोच लगता था। साल 2013 में ऑनलाइन साइट के माध्यम से उसकी मुलाकात चिन्मय से हुई। उस दौरान चिन्मय अमरीका में थे। बात करते-करते दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया और दोनों ने शादी कर ली।
शादी की पहली रात ही रेवती ने अपने बारे में चिन्मय को सबकुछ बता दिया। बाद में रेवती ने डॉक्टर्स से इस बारे में कंसल्ट करने की सोची। डॉक्टर ने जब रेवती को जनरल एनस्थीसिया पर रखकर चेक किया तो उन्हें वैजिनिज्म्स का पता चला।
वैजिनिज्म्स में योनि के आसपास की मसल्स में सिकुड़न आ जाती है। इसके चलते संबंध बनाने के दौरान भी योनि में संकुचन हो जाता। फलस्वरूप संबंध बना पाना नामुमकिन हो जाता है। रेवती को इस स्थिति से निजात दिलाने के लिए डॉक्टर ने सर्जरी के जरिए उसकी योनि के पास कई कट किए। ऐसा कर उस जगह को खींचकर फैलाने की कोशिश की गई, ताकि रेवती उस कंडीशन से बाहर निकल सके।
हालांकि इसके बाद भी दोनों संबंध नहीं बना सके, इस वजह से शादी के 5 साल बाद भी रेवती आज भी वर्जिन है। हालांकि मां बनने का उसका सपना पूरा हो गया। दरअसल, आईवीएफ की मदद से रेवती मां बन पाई। डॉक्टर्स ने आईवीएफ का मदद लिया जिसके चलते पिछले साल मई में रेवती प्रेग्नेंट हो पाई।
क्रिटिकल मेडिकल कंडीशन होने के बावजूद रेवती ने 48 घंटे के लेबर पेन को झेलकर दिया बच्ची को जन्म बीते 9 फरवरी के दिन बिल्कुल नेचुरल तरीके से अपनी बेटी को जन्म दिया। जन्म के समय बच्चे का वजन 6 पाउंड था। रेवती अब इस बात को लेकर निश्चित है कि आने वाले समय में उसे संबंध बनाने में कोई परेशानी नहीं होगी।