दरअसल इन पेड़ों के नाचने के स्टाइल की वजह से ही ये दुनियाभर में डांसिंग ट्रीज के नाम से जाने जाते हैं। वैसे तो ये आइलैंड बहुत सी चीजों के लिए जाना जाता है, लेकिन प्राकृतिक खूबसूरती से ये लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है।
यह भी पढ़ें – ऐसा देश जहां सोने से भी महंगा बिकता है गर्भनिरोध, एक पैकेट की कीमत जानकर रह जाएंगे दंग इसके साथ ही ये सदाबहार के ये अनोखे पेड़, जिन्हें नाचते हुए पेड़ भी कहा जाता है, ये इस द्वीप को और भी खास बना देते हैं। अद्भुत होता है सन राइज और सन सेट का नजारा
डांस करते पेड़, समुद्र का किनारा ये नजारा उस वक्त और भी खूबसूरत हो जाता है जब सूरज निकलता या डूबता है। यहां आने वाले पर्यटकों के लिए ये फोटो खींचने की सबसे पसंदीदा जगह भी बताई जाती है।
ये पेड़ बीच पर लगे हुए हैं और इनका शेप इतना अजीब है कि देखने वालों को लगता है कि ये नाचते-नाचते ही जम गए।
सदाबहार के पेड़ों की लंबाई ज्यादा नहीं है और ये रेत पर ही लगे हुए हैं। वैसे भी सदाबहार के पेड़ की ये खासियत है कि खारे पानी और रेत में भी ये उग जाते हैं।
पेड़ की शाखाओं के लचीले मोड़ का ही कमाल है कि ये इस एंगल में विकसित हुई हैं कि देखकर लगता है कि एक दूसरे का हाथ थामे नाच रही हैं। सामान्य रूप से पेड़ों की शाखाएं ज़ड़ों से बड़ी और घनी होती हैं लेकिन इन पेड़ों की जड़े उघड़ी हुई और बड़ी हैं।
यह भी पढ़ें – दुनिया से गायब हो जाएं मच्छर तो क्या होगा? जानिए क्या पड़ेगा बुरा असर