जब मां की कोख में ही भिड़ गए दो बच्चे, वीडियो हो गया वायरल
इस वेबसाइट की मदद से कराया डीएनए टेस्ट
बता दें कि जोड़े के dna A Test करवाने के बाद जो खुलासा हुआ उससे प्रेमी-प्रेमिका अलग हो गए। शख्स पोस्ट पर लिखता है कि “एक महीने पहले मेरी प्रेमिका और मैंने सोचा कि हमारे फैमिली ट्री के बारे में अधिक जानने के लिए Ancestry.com की मदद से डीएनए टेस्ट कराना मजेदार होगा।” शख्स ने बताया कि Ancestry.com वाकई में सही जानकारी देता है। जोड़े का नाम उजागर न करते हुए एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि DNA टेस्ट के बाद जो नतीजा निकला उससे दोनों का रिश्ता टूट गया। शख्स ने खुलासा किया कि उसके पूर्वजों में से एक “कुख्यात सीरियल किलर ( serial killer ) था।”
रहस्यों से भरा हुआ है ये गांव यहां कुछ भी छुआ तो भरना पड़ेगा हर्जाना
प्रेमिका ने प्रेमी से तोड़ा रिश्ता
जोड़े के सामने यह खुलासा होने के बाद उन्होंने बहुत कोशिश की कि यह सब जानकारी गलत साबित हो जाए। लेकिन जब सारी कड़ियां जोड़ी गईं तो सारी जानकारी सच निकली। वाकई में महिला के बॉयफ्रेंड का एक पूर्वज कुख्यात सीरियल किलर ( Serial killer ) था। Ancestry.com द्वारा किया गया यह खुलासा जब सही निकला तो प्रेमिका ने अपने बॉयफ्रेंड को यह कहकर छोड़ दिया कि ‘वह इंसान कैसा भी हो लेकिन उसकी रगों में एक सीरियल किलर का खून ही दौड़ रहा है।’ यह कहते हुए महिला ने अपने बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप कर लिया। गर्लफ्रेंड के छोड़ जाने के बाद शख्स अब सोशल मीडिया पर लोगों से सलाह मांग रहा है कि वह अपनी प्रेमिका को दोबारा कैसे जीत सकता है।