साल 2019 के ग्लोबल टीचर पुरस्कार ( Global Teacher Award ) से 36 साल के पीटर तबिची को नवाजा गया है, उनको ये अवॉर्ड हॉलीवुड स्टार ह्यू जैकमैन ( Hugh Jackman ) ने दिया है। पीटर को इनाम में 1 मिलियल डॉलर यानि लगभग 6 करोड़ रुपये मिले हैं। पीटर केन्या ( Kenya ) में स्थित पवानी गांव ( Pwani Village ) के एक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में टीचर हैं और ये गणित और फिजिक्स physics पढ़ते हैं। वहीं पीटर का कहना है कि ये सब उनके स्टूडेंट्स के कारण हो पाया है। विश्व के बेस्ट टीचर का पुरस्कार वार्की फाउंडेशन ( Warki Foundation ) की तरफ से दिया जाता है, जिसके लिए इस साल 179 देशों के 10 हजार शिक्षकों ने अप्लाई किया था।
अपनी सैलरी का पीटर 80 प्रतिशत हिस्सा गरीब बच्चों की पढ़ाई के लिए देते हैं। वहीं पीटर जिस गांव के स्कूल में पढ़ाते हैं वहां से शहर काफी दूर हैं। यही नहीं इस इलाके में लोग नशा करते हैं, यहां भूखमरी और अकाल के हालात भी हैं और साथ ही यहां तक कि स्कूल में पढ़ने वाले 95 प्रतिशत बच्चे गरीब परिवारों से आते हैं और कई अनाथ बच्चे भी हैं। ऐसे में इन सबका सहारा सिर्फ एक ही इंसान है और वो है पीटर तबिची।