यह भी पढ़ें- बिच्छू के शरीर में पलता है दुनिया का सबसे महंगा लिक्विड, एक बूंद की कीमत आपकी सोच से कई गुना है ज्यादा
यहां के लोग किसी भी सांप से डरते नहीं हैं सिवाय एक सांप ‘फाइव स्टेप’ के। फाइव स्टेप ( five step snake ) सांप से डरने के पीछे एक कहानी प्रचलित है। यहां के लोगों का कहना है कि जब यह सांप किसी को डसता है तो पांच कदम चलते ही उसकी मौत हो जाती है। यहां के लोग सांपों के अंग बाज़ार में बेचकर अच्छे-खासे पैसे कमाते हैं। गौरतलब है कि सांप की मीट चीन में बड़े चाव से खाई जाती है। कभी जूट, चाय, कपास की खेती करने वाले इस गांव के लोग आज सांपों पर निर्भर हैं। यहां के लोग पहले सांपों को वयस्क करते हैं। इसके बाद उनका जहर निकाला जाता है जिसकी बाज़ार में अच्छी कीमत मिलती है। बाद में सांपों को बूचड़ खाने ले जाया जाता है और उन्हें काटकर उनके अंग बेच दिए जाते हैं।