रात के अंधेरे में यहां घरों पर होती है पत्थरबाजी, लोग कह रहे- ‘भूतों की है कारस्तानी’
इस मामले में पशु कल्याण अधिकारी के हरीश का कहना है कि इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि अकसर कुत्तों को पकड़कर उनका मांस स्टॉलों को बेच दिया जाता है। उनका कहना है कि आवारा कुत्तों को कुछ लोग सड़क से पकड़ते हैं और फिर वे एकाएक गायब हो जाते हैं। इन कुत्तों को मारकर इनका मांस चिकन या मटन बताकर बेच दिया जाता है।
एक बंदर जिसके नाम है करोड़ों की संपत्ति, शादी के बाद महल में रहेगा अपनी दुल्हनियां के साथ
कई बार नॉनवेज मोमोज में कुत्ते का मांस मिले होने का मामला सामने आया है। जिसकी वजह से बेंगलुरु में होटल को लेकर हुए इस दावे की संभावना बनती है। पशु कल्याण अधिकारी के हरीश का कहना है कि मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है और वे इसकी जांच में जुटे हैं। इलाके में कुत्तों के अचानक गायब हो जाने से इस बात की संभावना ज्यादा है। फिलहाल, पुलिस गहराई से इस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस ने वीबीएचवी असोसिएशन के खिलाफ मामला दर्ज कर स्थानीय लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है।