यह भी पढ़ें – पत्नी अपने पति को खुद भेजती है दूसरी महिलाओं के पास, वजह हैरान कर देने वाली
आखिर क्या वजह थीं
ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार इस शख्स ने कई समय पहले एक नंबर के दो टिकट कि लॉटरी के टिकट जमा किए थे। जिसको लेकर अब इसकी किस्मत ही चमक गयी। और देखते ही देखते दोनों लॉटरी टिकट पर जैकपॉट खुल गया। और वह 20 लाख ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (Australia Dollar) यानि (13 लाख अमेरिकी डॉलर, 10 करोड़ 76 लाख 15 हजार) का मालिक एक झटके मैं बन गया। वैसे अगर देखा जाए तो, पति और पत्नी दोनों यह विश्वास नहीं हो रहा था, कि वह लॉटरी इतनी जल्दी उनकी किस्मत पलट देंगी।
यह भी पढ़ें – लाखों रुपए खर्च कर महिला ने अपने होठों को बना लिया ऐसा, अब कर रही बॉयफ्रेंड की तलाश लेकिन…
इस लॉटरी के लिए पहले पत्नी ने लॉटरी के लिए कुछ नंबर बताये थे। लेकिन पति ने ऐसा ना करके अपने मन से कुछ और ही नंबर उस टिकट के लिए लगा डालें। जिससे उन दोनों में काफी लड़ाई भी हुई थीं। जिसके चलते काफी दिनो तक उसकी पत्नी बेहद नाराज हो गई थी। उस शख्स ने यह भी बताया कि उसकी पत्नी 30 सालों से एक ही नंबर पर अपनी किस्मत आजमा रही थीं। लेकिन एक दिन पति का यह अथक प्रयास रंग लाया है और उसने दोनों की ही किस्मत को पलट दीं। और उसके दोनों टिकटों पर जैकपॉट (JackPot) लग गया।
यह भी पढ़ें – बहू के छोटे कपडे देख भड़क गए ससुरजी, मुंह पर फेंक दिया गर्म सूप, जानिए क्या हैं पूरा मामला
उस शख्स ने यह भी बताया कि उसने केवल पत्नी को मनाने के लिए ही दो लॉटरी के टिकट खरीदे और दोनों ही टिकट पर उसके दिए नंबर को लिख दिया। लेकिन उनकी पत्नी को ये बात बिल्कुल भी नहीं पता थी, कि पति ने दो लॉटरी टिकटों पर एक ही नंबरों को लिखा है। जिस दिन लॉटरी निकलने वाली थी, तब से ही पत्नी भगवन से प्रार्थना कर रही थीं। कैसे भी करके ये लॉटरी हमारे निकल जाए। और समय के साथ आखिरकार वह क्षण आ ही गया, जब हमारा जैकपॉट खुल गया। उसके बाद पति ने पत्नी को बताया कि उनके एक नहीं बल्कि दो टिकटों पर जैकपॉट खुला है। ऐसा सुनते ही परिवार में खुशियों का ठिकाना नहीं रहा। मुझे यकीन नहीं हो रहा, हमने इतनी बड़ी रकम जीत ली है। अब पति और पत्नी इन पैसों से अपने परिवार की मदद करना चाहते हैं। उस शख्स ने कहा की पत्नी इन पैसों से एक घर खरीदना चाहती हैं। मैं अपने बच्चों और पोते-पोतियों के भविष्य पर भी इन पैसे को खर्च करूंगी। एक ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार लगभग 18 लाख 45 हजार लोगों में से किसी एक व्यक्ति के लॉटरी जीतने की संभावना होती है।