ब्राजिल में एक ऐसी घटना हुई है जिसे देखकर लोग हैरान रह गए हैं। ये कहानी है सड़क पर घूमकर अपनी जिंदगी बिताने वाले सिजर नाम एक युवक और उनके चार दोस्तों की। ये चार दोस्त हैं उनके कुत्ते। घुमक्कड़ सिजर का इस जिंदगी में अपना कोई नहीं है। कोई देखभाल करने वाला भी नहीं है, सिवाय इन चार दोस्तों के। सिजर भी अपने इन दोस्तों से बेहद प्यार करता है।
सड़क पर दिन गुजारने वाले सिजर को जिस दिन खाना नहीं मिलता तो वो भूखे पेट अपने दोस्तों संग सो जाता है, लेकिन जिस दिन भोजन नसीब होता है तो चारों मिल बांटकर खाते हैं। इधर बीच सिजर की तबीयत खराब हो गई थी। सिजर को परेशान देख उसके दोस्त अपने व्यवहार से लोगों को चेताया कि उन्हें मदद की जरूरत है, तब सभी ने मिलकर सिजर को स्थानीय अस्पताल Regional Alto Vale में एडमिट कराया। अब जो हुआ उसे देखकर डॉक्टर्स से लेकर नर्स तक हैरान थे।
बेहोश सिजर का जब इलाज चल रहा था तब उसके ये चार दोस्त केबिन के बाहर दरवाजें पर चुपचाप बैठे हुए थे। सभी के आंखों में एक अजीब सी बैचेनी थी। किसी ने एक भी आवाज नहीं निकाली ताकि मालिक को कोई परेशानी न हो। उसी अस्पताल की एक नर्स क्रिस मैमप्रिम ने अपने फेसबुक पर पोस्ट कर लिखा कि, भोर के चार बज गए, लेकिन वे वहां से एक रत्ती भी नहीं हिले। कुत्तों की इस हरकत को देखकर सभी हैरान थे।
सुबह जब सिजर की आंख खुली तब कुत्तों को उनके पास जाने की इजाज़त मिली। इससे पहले तक किसी ने भी कमरे के अंदर घुसने तक की कोशिश तक नहीं की, बस चौखट पर बैठकर एक टक अपने मालिक को देखते रहें। इन पांचों की दोस्ती को देखकर सब इस कदर खुश हुए कि बाद में सिजर सहित उनके दोस्तों को अस्पताल के अधिकारियों की तरफ से ट्रीट भी दी गई।