scriptWeight loss Tips : शादी से पहले करना चाहते हैं वजन कम तो अपनाएं ये टिप्स | How to Weight loss Fast : If you are worried about weight gain then follow these simple tips, your weight will not increase again | Patrika News
वेट लॉस

Weight loss Tips : शादी से पहले करना चाहते हैं वजन कम तो अपनाएं ये टिप्स

Weight loss tips : वजन कम करना एक कठिन कार्य माना जाता है। लेकिन आप इन टिप्स को अपनाते हैं तो यह आपके लिए एक सरल उपाय बन जाएंगा।

जयपुरOct 02, 2024 / 03:10 pm

Puneet Sharma

weight loss tips

If you are worried about weight gain then adopt this method, you will lose weight quickly

Weight Loss Tips : आज के समय में कोई वजन बढ़ने से परेशान है तो कोई कम वजन से परेशान है। आज कि इस भागदौड भरी जिंदगी में लोग बहुत अस्त व्यस्त रहने लगे हैं। आज के समय में लोगों की सुबह ही चाय के साथ होती है और इसी के कारण उनकी आदि से समस्या की जड़ तो चाय है। कई लोग अपने ​सुबह के नाश्तें को हेल्दी नहीं बना पाते हैं। इन सभी कारणों से उनमें मोटापा बढ़ने की समस्या होती जा रही है।
मोटापा (Weight loss) कम करने के लिए लोग कई नूस्खें अपनाते हैं। कई लोग घंटों जिम में मेहनत करते हैं तो कई लोग तरह तरह के सप्लीमेंट लेते हैं। लेकिन फिर भी उनका वजन कम नहीं हो पाता है। इसलिए हम आपको कुछ ऐसी आसान टिप्स बताएंगें जिस से आप अपना वजन कम कर सकते हैं।

ज्यादा से ज्यादा पानी पीएं drink as much water as possible

यदि आप सुबह उठकर पानी पीते हैं तो आपकी यह आदत आपका वजन (Weight loss) कम करने में मदद करती है। इस तरीके से आप अपना वजन कम कर सकते हैं यह वेट लॉस का सबसे आसाना तरीका माना जाता है। अध्ययन कहता है कि अगर आप सुबह पानी पीते हैं तो इससे आपका मेटाबॉलिक देट 30 प्रतिशत तक बढ़ जाता है। यदि आप पानी पीने के साथ उसमें नींबू डालते हैं तो उससे शरीर से टॉक्सिन बाहर निकलेन में सहायता मिलती है।
यह भी पढ़ें

यदि आप भी परेशान हैं हार्मोनल इंबैलेंस से आज ही शुरू कर दीजिए इन्हें खाना

वर्कआउट हमेशा सुबह करें Always workout in the morning

अध्ययन कहता है​ कि यदि आप सुबह वर्कआउट करते हैं तो यह और वर्कआउट से कई गुना बेहतर मानी जाती है। आपका लक्ष्य हमेशा वर्कआउट करने पर होना चाहिए चाहे आप सुबह किसी भी रूप में वर्कआउट करें उसमें आप मेडिटेशन, स्ट्रेंथ ट्रेंनिग, साइकलिंग, रस्सी कूदना आदि शामिल कर सकते हैं। इनसे आपकी मेटाबोलिज्म बूस्ट होती है साथ ही आपका ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल रहता है जिससे आपको वेट लॉस (weight loss) में मदद मिलती है।
वेट लॉस करने वालों को सुबह एक्सरसाइज करने कि सलाह इसलिए दी जाती है क्योंकि सुबह खाली पेट वर्कआउट करने से व्यक्ति के पास एनर्जी नहीं रहती है और वह अपनी एनर्जी की पूर्ति शरीर में जमें फैट से करता है जिससे उसे वेट लॉस में मदद मिलती है।
यह भी पढ़ें

कैंसर जैसी बीमारी को मात देता है अंकुरित अनाज, जानिए इसे खाने के फायदे

प्रतिदिन वजन तौलें weigh daily

अकसर लोग अपना वजन (weight loss) एक सप्ताह या 15 दिन बाद करते हैं लेकिन कहा जाता है कि आपको अपना वजन प्रतिदिन सुबह उठकर एक बार जरूर तोलना चाहिए। ऐसा करने से आपके दिमाग में पॉजिटव सोच आती है और आप इससे प्रतिदिन वर्कआउट करने के लिए जागरूक रहेंगे। यदि आपका वेट गेन होने लगता है तो आप अपनी आदत बदल लेते हैं।

Hindi News / Health / Weight Loss / Weight loss Tips : शादी से पहले करना चाहते हैं वजन कम तो अपनाएं ये टिप्स

ट्रेंडिंग वीडियो