scriptCardamom for weight loss: वेट लॉस में फायदेमंद हो सकता है इलायची का पानी, जानें कैसे करें सेवन | Cardamom for weight loss | Patrika News
वेट लॉस

Cardamom for weight loss: वेट लॉस में फायदेमंद हो सकता है इलायची का पानी, जानें कैसे करें सेवन

Cardamom for weight loss: इलायची सेहत के फायदेमं है। आप गर्म पानी में इलाचयी के बीज डालकर करें तो आपके वजन कम करने में ये फायदेमंद हो सकते हैं।

भारतJan 27, 2025 / 12:09 pm

Puneet Sharma

Cardamom for weight loss

Cardamom for weight loss

Cardamom for weight loss: इलायची जिसका सेवन हम किसी भी चीज में स्वाद बढ़ाने के लिए करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है यह स्वाद ही नही स्वास्थ को भी बढ़ावा देती है। इसके कई स्वास्थ लाभ है उनमें एक है वजन कम करने में इसका सेवन। यदि आप इलायची के बीज गर्म पानी में डालकर से पीते हैं तो यह आपके वजन कम करने के साथ आपको कई फायदे दे सकती है। ऐसे में जानते हैं इलायची को गर्म पानी में डालकर पाने के फायदे क्या है। कैसे हमें इसका सेवन करना चाहिए।

इलायची के फायदे : Cardamom for weight loss

वेट लॉस में मदद करें : Help with weight loss

इलायची का पानी का सेवन आपके वजन कम करने में मददगार हो सकता है। यदि आप गर्म पानी में इलायची के बीज डालकर पीते हैं तो इससे आपका वजन कम हो सकता है। इसका सेवन आप सुबह के वक्त कर सकते हैं। जिससे तेजी से वजन कम हो सकता है।
यह भी पढ़ें

Guillain-Barre syndrome : क्या है ये खतरनाक बीमारी , सरकार ने मुफ्त इलाज की घोषणा की

अवसाद में फायदेमंद : Beneficial in depression

इलायची में पाए जाने वाले एंजाइम तनाव और चिंता को कम करने में सहायक होते हैं। गर्म पानी में इलायची के बीज डालकर पीने से तनाव और चिंता में कमी आ सकती है। यह आपके तनाव के स्तर को कम करने में काफी प्रभावी साबित होता है।
पाचन तंत्र मजबूत करें : Strengthen the digestive system

इलायची में ऐसे पाचन एंजाइम होते हैं जो पाचन प्रक्रिया को बेहतर बनाते हैं। गर्म पानी में इलायची के बीज डालकर सेवन करने से पाचन में सुधार होता है। इलायची के दानों को गर्म पानी में मिलाकर पीने से आपके पाचन तंत्र में सुधार होता है।
डायबिटीज कंट्रोल करें : Control diabetes

इलायची में ऐसे कुछ यौगिक पाए जाते हैं जो मधुमेह के प्रबंधन में सहायक होते हैं। गर्म पानी में इलायची डालकर पीने से मधुमेह को नियंत्रित करने में सहायता मिल सकती है। नियमित रूप से इसका सेवन करने से आपकी शुगर स्तर संतुलित रहता है।
हार्ट के लिए बेहतर : Better for the heart

इलायची के बीज का पानी आपके हृदय स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में सहायक होता है। गर्म पानी में इलायची के बीज डालकर पीने से हृदय की सेहत में सुधार होता है। नियमित रूप से इस पानी का सेवन करने से आपका दिल स्वस्थ बना रहता है।
आपको के पानी का सेवन ज्यादा मात्रा में करने से बचना चाहिए। इसका ज्यादा मात्रा में सेवन आपको कई दुष्प्रभाव दे सकता है। ऐसे में सीमित मात्रा में ही इसका सेवन करें।

यह भी पढ़ें

अचानक बढ़ गया है वजन, जानिए क्या हो सकते हैं इसके पीछे के कारण

डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

Hindi News / Health / Weight Loss / Cardamom for weight loss: वेट लॉस में फायदेमंद हो सकता है इलायची का पानी, जानें कैसे करें सेवन

ट्रेंडिंग वीडियो