scriptबुजुर्ग पर से गुजर गई पूरी ट्रेन, फिर भी नहीं आई कोई खरोंच, VIDEO देख रह जाएंगे दंग | whole train passed over old man but no scratch came see video | Patrika News
विदिशा

बुजुर्ग पर से गुजर गई पूरी ट्रेन, फिर भी नहीं आई कोई खरोंच, VIDEO देख रह जाएंगे दंग

– गुलाबगंज स्टेशन पर अजब गजब नजारा- मालगाड़ी के नीचे से निकलते समय हादसा- बुजुर्ग के निकलते समय चल पड़ी ट्रेन- ऊपर से गुजर गई ट्रेन, फिर भी नहीं आई खरोंच

विदिशाApr 05, 2023 / 03:43 pm

Faiz

News

बुजुर्ग पर से गुजर गई पूरी ट्रेन, फिर भी नहीं आई कोई खरोंच, VIDEO देख रह जाएंगे दंग

एक कहावत है… जाको राखे साइयां मार सके न कोए… यानी ईश्वर जिसकी रक्षा करता है, उसे कोई नहीं मार सकता। हालाही में ये कहावत सार्थक साबित हुए मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के अंतर्गत आने वाले गुलाबगंज रेलवे स्टेशन के पास। यहां प्लेटफॉर्म के पास खड़ी मालगाड़ी के नीचे से एक बुजुर्ग का गुजरना उसकी जान पर भारी पड़ गया। बता दें कि, यहां बुजुर्ग पटरी पर खड़ी मालगाड़ी के नीचे से गुजर रहा था, इसी दौरान अचानक मालगाड़ी चल पड़ी। एक पल के लिए तो मानों लगा कि, बुजुर्ग के प्राण निकल गए होंगे। लेकिन बुजुर्ग ने सूझबूझ और हिम्मत के चलते उसकी जान बच गई।

जैसै ही ट्रेन पटरी पर आगे बढ़ी तो बुजुर्ग ने सूझबूझ और हिम्मत दिखाते हुए पटरी के बीच में लेट गया। इधर, मालगाड़ी के नीचे बुजुर्ग को देख स्टेशन के पास मौजूद लोगों भीड़ के होश उड़ गए। लोग उन्हें वहीं लेटे रहने और सिर नीचे रखने की नसीहत देते रहे। बुजुर्ग ने भी बिना किसी झटपटाहट के लोगों की बात सुनते हुए बिना हिले ट्रेक पर लेटा रहा। फिर क्या था, देखते ही देखते पूरी मालगाड़ी बुजुर्ग के ऊपर से गुजर गई और उन्हें एक खरोच तक नहीं आई। हालांकि, इस घटना से बुजुर्ग काफी डर गया था।

 

यह भी पढ़ें- चलती ट्रेन पकड़ते समय 2 यात्री ट्रेक पर गिरे : एक पटरी पर तो दूसरा ट्रेन में फंसा, VIDEO


सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8jscth

बताया जा रहा है कि, चाटोली गांव में रहने वाले 70 वर्षीय बुजुर्ग नारायण सिंह पटरी पार करते समय मालगाड़ी के नीचे से निकल रहे थे। इसी बीच मालगाड़ी अचानक चलने लगी। बुजुर्ग को कुछ समझ नहीं आया तो सिर नीचे करके पटरी पर ही लेट गया। मालगाड़ी के निकलने के बाद प्लेटफॉर्म पर मौजूद अन्य यात्रियों ने बुजुर्ग को पटरी से सुरक्षित उठा लिया। जब मालगाड़ी वहां से जा रही थी तो इस घटना का वीडियो कुछ लोगों ने बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि, ये घटना बुधवार की सुबह 9 बजे की है। मालगाड़ी गुलाबगंज से बीना के लिए रवाना हो रही थी, तभी ये घटना हुई है।

//?feature=oembed

Hindi News / Vidisha / बुजुर्ग पर से गुजर गई पूरी ट्रेन, फिर भी नहीं आई कोई खरोंच, VIDEO देख रह जाएंगे दंग

ट्रेंडिंग वीडियो