scriptसोयाबीन, उड़द की फसलें हुईं नष्ट, लागत न निकलने से किसान चला रहे खेत में टै्रक्टर | Soybean, Urad crops spoil due to extreme rainfall | Patrika News
विदिशा

सोयाबीन, उड़द की फसलें हुईं नष्ट, लागत न निकलने से किसान चला रहे खेत में टै्रक्टर

अतिवर्षा के चलते सोयाबीन, उड़द की फसलें पूरी तरह से हुई बर्बाद

विदिशाOct 20, 2019 / 10:35 pm

Krishna singh

Soybean, Urad crops spoil due to extreme rainfall

Soybean, Urad crops spoil due to extreme rainfall

गंजबासौदा. अतिवर्षा के चलते क्षेत्र के किसानों की सोयाबीन, उड़द की फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी हैं। इन फसलों को देखकर किसानों ने आंकलन किया कि इनमें तो लागत निकलना भी मुश्किल है। जिससे कई किसानों ने खेतों में खड़ी फसलों में ही टै्रक्टर चलाकर खेत साफ कर दिए।
ग्राम मडिय़ा पोनिया, गंज सहित कई गांव ऐसे हैं जहां के किसान खड़ी फसलों में टै्रक्टर चला रहे हैं और खेत साफ करवा रहे हैं। जिससे कि वह आगामी रबी सीजन की फसल की बोवनी समय से कर सकें। ग्राम मडिय़ा पोनिया के किसान मोहम्मद हनीफ खां ने अपनी 25 बीघा जमीन में सोयाबीन बोया था, लेकिन जब लगात भी निकलती नहीं दिखी तो उन्होंने खड़ी फसल में ही टै्रक्टर चलवा दिया और मवेशियों को भी खिलवा दिया क्योंकि फसल काटकर उसे निकलना और भी अधिक महंगा पड़ रहा था। जिसके चलते किसानों ने उक्त निर्णय लिया।
फलियां तो लगी पर नहीं पड़ा बीज
कई किसानों ने पत्रिका को चर्चा में बताया कि फसलों में फलियां तो लगी लेकिन अतिवर्षा के कारण बीज नहीं पड़ा और यदि पड़ा तो वह काला पड़कर रह गया। जिससे कटाई की लागत भी निकालना मुश्किल हो रहा था। ग्राम गंज के अतुल ठाकुर ने नौ बीघा खेत में मात्र 1 बोरा सोयाबीन ही निकाला है। शेष फसल में उन्होंने भी टै्रक्टर चलवा दिया। साथ ही कई अन्य गांव के किसान भी फसलों को देखकर टै्रक्टर चलवाने का निर्णय ले चुके हैं। पहले तो मजदूर नहीं मिले और यदि मिले तो भी मजदूरी भी फसल के उत्पादन से निकलती नहीं दिखाई दे रही। इसलिए किसानों का मामनना है कि टै्रक्टर चलवा दो जिससे कि फसल खाद का रूप ले ले और आगामी फसल में वह लाभदायक साबित हो सके। किसानों ने अगली फसल के लिए अभी से तैयारियां करना शुरू कर दी हैं।
बारिश से किसान हो रहे चिंतित
पिपलधार. रविवार को हुई रिमझिम से किसानों की चिंताए बढ़ गईं हैं। अभी कई किसानों के सोयाबीन की कटाई नहीं हुई, ऐसे में बारिश से भारी नुकसान हो सकता है। किसानों की लागत भी नहीं निकल पाएगी। उधर दीपावली आ गई लेकिन किसानों को अभी अतिवृष्टि से खराब हुईफसल का मुआवजा तक नहीं मिल सका है।

Hindi News / Vidisha / सोयाबीन, उड़द की फसलें हुईं नष्ट, लागत न निकलने से किसान चला रहे खेत में टै्रक्टर

ट्रेंडिंग वीडियो