scriptभगवान महावीर को निर्वाण लाडू चढ़ाया, मुनिसंघ का चातुर्मास पूरा | Nirvana to Lord Mahavir Swami | Patrika News
विदिशा

भगवान महावीर को निर्वाण लाडू चढ़ाया, मुनिसंघ का चातुर्मास पूरा

30 को पिच्छिका परिवर्तन

विदिशाOct 25, 2022 / 09:08 pm

govind saxena

भगवान महावीर को निर्वाण लाडू चढ़ाया, मुनिसंघ का चातुर्मास पूरा

भगवान महावीर को निर्वाण लाडू चढ़ाया, मुनिसंघ का चातुर्मास पूरा

विदिशा. मंगलवार की सुबह जैन धर्मावलंबियों ने जिनालयाें में पहुंचकर भगवान महावीर स्वामी के निर्वाण महोत्सव का निर्वाण लाड़ अर्पित किया। स्टेशन जैन मंदिर में मुनिसंघ के सानिध्य में निर्वाण लाड़ू चढ़ाया गया। इसके साथ मंगलवार को ही विदिशा में विराजे मुनि सुप्रभ सागर और उनके संघ का चातुूार्स पूरी हुआ। अब 30 अक्टूबर को मुनिसंघ का पिच्छिका परिवर्तन होगा और फिर कभी भी विदिशा से मुनिसंघ का विहार हो जाएगा। मुनि सुप्रभ सागर ने चातुर्मास निष्ठापन पर कहा कि चार माह पूर्व जब हमें इस विदिशा नगरी की ओर आने के लिए कहा तो हमारा मन भी उत्साहित था कि चलो जहां भगवान का समवसरण लगा था उस महान नगरी की ओर। चलो जहां हमारे गुरु ने लगातार नौ माह की दिव्य वाणी को दिया था उस माटी की पुण्य वर्गणाओं को स्पर्श करने का हमारा भी मन था। विदिशा में अकेले भगवान शीतलनाथ स्वामी का ही समवसरण नहीं आया होगा, अवश्य ही इस मिट्टी को पवित्र करते हुए और भी तीर्थंकर गए होंगे। पावापुरी के पद्मसरोवर में चतुर्दशी की शाम और अमावस्या के दिन सूर्योदय से पूर्व ही वर्धमान स्वामी का पावापुरी से मोक्ष हो गया था। उन्होंने कहा कि करना ही है तो कुछ ऐसा काम करो कि आपके नाम से दुनिया का काम चले। उन्होंने यह भी कहा कि विचार करना कि आज भगवान महावीर स्वामी के निर्वाण कल्याणक के दिन कितने लोगों का हृदय परिवर्तन हुआ? उन्होंने कहा कि धन्य है वह जीव जो इस खोटेकाल में दिगम्बर वेष धारण कर पिच्छी कमंडल के साथ कल्याण के मार्ग पर निकल पड़े है। इस अवसर पर दीपक सेठ, संजय सेठ परिवार ने मुनिसंघ को जिनवाणी समर्पित की। मुनियों के पांव प्रच्छालन का सौभाग्य प्रदीप जैन परिवार को मिला। जिन परिवारों ने चातुर्मास कलश स्थापना की थी उन परिवारों को मुनि ने आशीर्वाद दिया एवं गाजे बाजे के साथ कलश समाज ने उनको सौंपे। अब मुनिसंघ के प्रवचन 26 अक्टूबर की सुबह किलाअंदर जैन बड़ा जैन मंदिर में होंगे। वे 27 अक्टूबर को दयोदय श्री विद्यासागर गौशाला उदयगिरि क्षेत्र में दर्शन करेंगे और आहार चर्या संपन्न होगी।

Hindi News/ Vidisha / भगवान महावीर को निर्वाण लाडू चढ़ाया, मुनिसंघ का चातुर्मास पूरा

ट्रेंडिंग वीडियो