scriptबड़ी खबर- सरकारी कर्मचारियों को 15 मार्च तक मिलेगी सेलरी, बजट में उलझ गया वेतन | MP Govt Salary Vidisha Medical College Out Source Employees | Patrika News
विदिशा

बड़ी खबर- सरकारी कर्मचारियों को 15 मार्च तक मिलेगी सेलरी, बजट में उलझ गया वेतन

प्राइवेट नौकरियों में प्राय: सेलरी की दिक्कत बनी रहती है, पर सरकारी कर्मचारियों—अधिकारियों को कोई समस्या नहीं आती है। उनके खातों में हर माह की एक तारीख को पैसे आ जाते हैं। कुछेक सरकारी विभाग ही ऐसे हैं जिनमें सेलरी में समस्या आती हो। इनमें विदिशा का मेडिकल कॉलेज भी शामिल है जहां लंबे अर्से से बजट के अभाव में वेतन उलझ रहा है।

विदिशाFeb 16, 2024 / 12:43 pm

deepak deewan

salary1.png

कुछेक सरकारी विभाग ही ऐसे हैं जिनमें सेलरी में समस्या

प्राइवेट नौकरियों में प्राय: सेलरी की दिक्कत बनी रहती है, पर सरकारी कर्मचारियों—अधिकारियों को कोई समस्या नहीं आती है। उनके खातों में हर माह की एक तारीख को पैसे आ जाते हैं। कुछेक सरकारी विभाग ही ऐसे हैं जिनमें सेलरी में समस्या आती हो। इनमें विदिशा का मेडिकल कॉलेज भी शामिल है जहां लंबे अर्से से बजट के अभाव में वेतन उलझ रहा है।
मेडिकल कॉलेज के कर्मचारियों को कई माहों से सेलरी नहीं मिल रही है। कॉलेज के आउटसोर्स कर्मचारियों को तो वेतन के लिए हड़ताल करना पड़ रहा है। इन कर्मचारियों की 3 माह की सैलरी बकाया चल रही है। इसमें से एक माह की सैलरी मिलने पर कर्मचारियों ने गुरुवार को अपनी हड़ताल खत्म कर दी।
कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें डीन सर ने एक सप्ताह में एक माह की सेलरी और डलवाने का आश्वासन दिया है। इसके साथ ही 15 मार्च तक पूरी सेलरी डलवाने का प्रयास करने की भी बात कही है।
गौरतलब है कि मेडिकल कॉलेज में 3 महीने में दूसरी बार वार्ड बॉय, सुरक्षा गार्ड, स्वीपर, हाउस कीपिंग सहित अन्य कर्मचारियों ने सैलरी नहीं मिलने के कारण हड़ताल की है। कर्मचारियों ने बताया कि हर बार तीन-चार महीने की सैलरी रोककर सिर्फ 1 महीने की सैलरी दे दी जाती है।
मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ सुनील नंदीश्वर का कहना है कि हर माह 339 कर्मचारियों को वेतन देने के लिए 58 लाख रुपए बजट की आवश्कता होती है। शासन से बजट नहीं आने के कारण सैलरी में अटकी है। बुधवार को हड़ताल की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को बताई थी, जिसके बाद सभी कर्मचरियों की एक माह की सैलरी आ गई है। 15 मार्च तक पूरी सैलरी डलवाने का प्रयास किया जा रहा है।

Hindi News / Vidisha / बड़ी खबर- सरकारी कर्मचारियों को 15 मार्च तक मिलेगी सेलरी, बजट में उलझ गया वेतन

ट्रेंडिंग वीडियो