प्राइवेट नौकरियों में प्राय: सेलरी की दिक्कत बनी रहती है, पर सरकारी कर्मचारियों—अधिकारियों को कोई समस्या नहीं आती है। उनके खातों में हर माह की एक तारीख को पैसे आ जाते हैं। कुछेक सरकारी विभाग ही ऐसे हैं जिनमें सेलरी में समस्या आती हो। इनमें विदिशा का मेडिकल कॉलेज भी शामिल है जहां लंबे अर्से से बजट के अभाव में वेतन उलझ रहा है।
विदिशा•Feb 16, 2024 / 12:43 pm•
deepak deewan
कुछेक सरकारी विभाग ही ऐसे हैं जिनमें सेलरी में समस्या
Hindi News / Vidisha / बड़ी खबर- सरकारी कर्मचारियों को 15 मार्च तक मिलेगी सेलरी, बजट में उलझ गया वेतन