scriptप्लेटफार्म के किनारे बैठ हेडफोन लगाकर गाना सुन रहा था युवक, ट्रेन ने मारी जोरदार टक्कर, वीडियो वायरल | man hit by train while listen song on sitted track side platform | Patrika News
विदिशा

प्लेटफार्म के किनारे बैठ हेडफोन लगाकर गाना सुन रहा था युवक, ट्रेन ने मारी जोरदार टक्कर, वीडियो वायरल

स्टेशन पर एक यात्री प्लेटफॉर्म के ट्रेक से सटे छोर पर हेडफोन लगाकर गाना सुन रहते हुए बैठ था। इसी दौरान प्लेटफॉर्म से गुजरी ट्रेन से यात्री को जोरदार टक्कर लग गई।

विदिशाApr 06, 2023 / 03:08 pm

Faiz

News

प्लेटफार्म के किनारे बैठ हेडफोन लगाकर गाना सुन रहा था युवक, ट्रेन ने मारी जोरदार टक्कर, वीडियो वायरल

मध्य प्रदेश के विदिशा रेलवे स्टेशन पर एक यात्री की लापरवाही उसकी जान के लिए मुसीबत बन गई। आपको बता दें कि, स्टेशन पर एक यात्री प्लेटफॉर्म के ट्रेक से सटे छोर पर हेडफोन लगाकर गाना सुन रहते हुए बैठ था। इसी दौरान प्लेटफॉर्म से गुजरी ट्रेन से यात्री को जोरदार टक्कर लग गई। बताया जा रहा है कि, इस हादसे में यात्री के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। हादसे के बाद जीआरपी के जवानों ने यात्री को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है। फिलहाल, इस घटना लाइव वीडियो रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर लगे सीसीटीवी कैमरे से सामने आया है, जो हैरान कर देने वाला है।

आपको बता दें कि, विदिशा रेलवे स्टेशन में भोपाल के रहने वाले आलोक नामक एक युवक भोपाल की ओर जाने वाली ट्रेन का इंतजार कर रहा था। हालांकि, प्लेटफॉर्म पर उसने अपने कानों पर हेडफोन लगाकर गाने सुन रहा था। वह ट्रेन का इंतजार करते हुए पटरी और प्लेटफार्म के पास आकर बैठ गया। कानों में लगे हेडफोन के कारण उसे ट्रेन की आवाज नहीं सुनाई दी। ट्रेन को आते देख प्लेटफॉर्म पर पीछे बैठे लोगों ने उसे आवाज भी दी, लेकिन वो भी हेडफोन लगे होने की वजह से उसे सुनाई नहीं दी। तभी ट्रेन के इंजन टकराकर यात्री प्लेटफार्म की ओर उछल गया, जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट है। घटना के बाद मौके पर पहुंची जीआरपी टीम के जवानों ने तत्काल ही उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती करा दिया।
यह भी पढ़ें- कैंसर पीड़ित पोते को तो बचा लिया, पर खुद ट्रेन की चपेट में आ गई 70 साल की दादी


देखने वाले बोले- दो बार किस्मत ने साथ दिया, तब बची जान
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8jtpqd

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि, ट्रेन की चपेट में आए युवक की किस्मत अच्छी थी कि, टक्कर लगने के बाद वो सीधे ट्रेक पर नहीं गिरा, वरना ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो सकती थी। वहीं, गनीमत ये भी रही कि, प्लेटफॉर्म पर पीछे खड़े लोगों ने भी समय रहते उसे पीछे की खींच लिया, जिससे वो ट्रेन की चपेट में आते आते बच गया और उसकी जान बच गई। फिलहाल, गंभीर हालत में युवक का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

 

यह भी पढ़ें- चलती ट्रेन पकड़ते समय 2 यात्री ट्रेक पर गिरे : एक पटरी पर तो दूसरा ट्रेन में फंसा, VIDEO

यहां तीन दिन में तीन घटनाएं

जिले में लापरवाही के कारण 3 दिनों में अलग – अलग स्टेशनों पर 3 घटनाएं हुई हैं। इससे पहले भी दो बड़ी घटना हो चुकी हैं, जिसमें दो युवक ट्रेन से कूदते समय घायल हो गए थे, जिनका इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है। साथ ही, 70 वर्षीय बुजुर्ग मालगाड़ी के नीचे से निकलते वक्त हादसे का शिकार होते होते बच गया था।

Hindi News / Vidisha / प्लेटफार्म के किनारे बैठ हेडफोन लगाकर गाना सुन रहा था युवक, ट्रेन ने मारी जोरदार टक्कर, वीडियो वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो