विदिशा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को चुनाव प्रचार करने के लिए सांची पहुंचे थे। इसी दौरान टॉपर छात्रा कशिश सिंगरानी ने शिवराज सिंह चौहान से स्कूटी पर बैठने का आग्रह किया। बच्चों में मामा शिवराज के नाम से जाने जाने वाले शिवराज सिंह भी भला भांजी को कैसे मना करते और कार्यक्रम के बाद मंच से उतरकर टॉपर भांजी की स्कूटी पर सवार हो गए। भांजी ने स्कूटी स्टॉर्ट की और शिवराज को सैर भी कराई।
जिस स्कूटी पर टॉपर छात्रा कशिश ने मामा शिवराज को सैर कराई वो स्कूटी उसे 12वीं में टॉप करने पर मध्य प्रदेश सरकार की स्कूटी योजना के तहत मिली है। बता दें कि यह स्कूटी योजना शिवराज सिंह चौहान के मुख्यमंत्री रहते ही लागू की गई थी। इसलिए कशिश की इच्छा थी की एक बार वो शिवराज सिंह चौहान को अपनी स्कूटी पर एक बार जरूर बैठाए जो आज पूरी हो गई।
देखें वीडियो-