script1 रुपए में भरपेट भोजन और 5 रुपए में मिलेगा एक गिलास दूध | full meal for 1 rupee and a glass of milk for 5 rupees | Patrika News
विदिशा

1 रुपए में भरपेट भोजन और 5 रुपए में मिलेगा एक गिलास दूध

1 रुपए में भरपेट भोजन की व्यवस्था के साथ अब 5 रुपए में एक गिलास यानी करीब 200 ग्राम दूध की व्यवस्था शुरू की गई है।

विदिशाApr 14, 2022 / 11:40 am

Subodh Tripathi

bhojan.jpg

विदिशा. सार्वजनिक भोजनालय सेवा समिति पिछले करीब 4 दशक से सेवा कार्यों के लिए जिले भर में जानी जाती है। रेल यात्रियों को ट्रेन में, प्लेटफार्म पर ठंडा जल उपलब्ध कराने, जिला अस्पताल परिसर में मरीजों और उनके परिजनों को एक रुपए की नाममात्र की राशि पर भरपेट भोजन उपलब्ध कराने के बाद अब सेवा समिति ने एक और महत्वपूर्ण प्रकल्प हाथ में लिया है। जिला अस्पताल में प्रसूताओं और बच्चों को 5 रुपए में 200 ग्राम गर्म मीठा दूध उपलब्ध कराने की सेवा का बुधवार से शुभारंभ किया गया।

अस्पताल में सुविधा
इस सेवा के जरिए दूध के अभाव में भूखे और कुपोषित रहने वाले बच्चों और कमजोर प्रसूताओं को बड़ी राहत मिल सकेगी। इस योजना का शुभारंभ जिला चिकित्सालय परिसर में किया गया। इस मौके पर समाजसेवी अतुल शाह, मनोज कटारे, समिति अध्यक्ष डॉ जीके माहेश्वरी और संतोष ताम्रकार, राधेश्याम माहेश्वरी आदि मौजूद रहे।

जरूरी था पौष्टिक पेय प्रदार्थ
इस मौके पर डॉ माहेश्वरी ने कहा कि गर्भवती माताओं और शिशुओं को पौष्टिक पेय उपलब्ध कराने की दृष्टि से शुरू किया गया है। लंबे समय से शिशुओं के लिए किसी प्रकल्प की आवश्यकता महसूस की जा रही थी, आज यह साकार हुई है। इसमें तमाम दानदाताओं ने खूब भागीदारी की है। जिस तरह से अन्य योजनाएं पिछले चालीस साल से निरंतर चल रही हैं, उसी तरह दानदाताओं के सहयोग से ये प्रकल्प भी आगे बढ़ता रहेगा।

 

photo_2022-04-14_11-26-11.jpg
1 रुपए में भरपेट भोजन
सार्वजनिक भोजनालय समिति द्वारा चालीस साल से 1 रुपए में भरपेट भोजन कराने का प्रकल्प पुराने जिला चिकित्सालय भवन में संचालित था, लेकिन जिला चिकित्सालय के नए भवन में संचालित हो जाने के बाद समिति ने दानदाताओं से मिले सहयोग के बल पर वहां भी अपना भवन बना लिया और अब सेवा के सारे प्रकल्प वहां से ही संचालित किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें : खपत से अधिक आएगी रीडिंग तो रोक देंगे लाइट बिल

रेलवे स्टेशन पर फ्री में पानी
जबकि हर साल की तरह गर्मियों में स्टेशन पर चलने वाली मुफ्त शीतल पेयजल व्यवस्था भी सुचारू रूप से चल रही है।

Hindi News / Vidisha / 1 रुपए में भरपेट भोजन और 5 रुपए में मिलेगा एक गिलास दूध

ट्रेंडिंग वीडियो