विदिशा से पूर्व विधायक हैं शशांक भार्गव
कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले शशांक भार्गव पूर्व विधायक हैं। उनके साथ रायसेन युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष, विदिशा ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष, विदिशा पार्षद सहित अन्य नेताओं ने भी की बीजेपी की सदस्यता ली। नर्मदापुरम और नरसिंहपुर के कार्यकर्ताओं ने भी आज बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है। बीजेपी में शामिल होने के बाद शशांक भार्गव ने कहा कि मेरे गुरु का आदेश हुआ तो मैं भाजपा में शामिल हो गया। इसके साथ ही शशांक भार्गव ने शिवराज सिंह चौहान को लोकसभा चुनाव में 10 लाख वोटों से जिताने का आह्वान भी किया।
कांग्रेस को लगने वाला है एक और बड़ा झटका, अब ये नेता हो रहे भाजपा में शामिल
सीएम ने किया स्वागत, शिवराज ने बताया जननेता
शशांक भार्गव के साथ ही भाजपा में शामिल होने वाले सभी नेताओं का सीएम मोहन यादव ने स्वागत किया है। सीएम ने कहा कि मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि भाजपा परिवार में आपका पूरा सम्मान रहेगा। वहीं पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शशांक भार्गव को विदिशा का जननेता बताया है। शिवराज ने कहा कि विदिशा में शशांक भार्गव कांग्रेस के सबसे सशक्त चेहरा थे जिनका भाजपा पार्टी में स्वागत है।
देखें वीडियो- पुलिस की लट्ठ मार होली की WARNING देते हुए रील बनाना लेडी SI को पड़ सकता है महंगा