scriptविश्व के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति ने पीएम नरेन्द्र मोदी को लेकर दिया बड़ा बयान, सभी दलो में मचेगी खलबली | World Oldest man want to meet PM Narendra Modi | Patrika News
वाराणसी

विश्व के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति ने पीएम नरेन्द्र मोदी को लेकर दिया बड़ा बयान, सभी दलो में मचेगी खलबली

पीएम नरेन्द्र मोदी से मिलने की जतायी इच्छा, जानिए क्या है कहानी

वाराणसीApr 16, 2019 / 07:21 pm

Devesh Singh

World Oldest Man Swami Shivanand

World Oldest Man Swami Shivanand

वाराणसी. विश्व के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति होने का दावा करने वाले स्वामी शिवानंद की नजर में पीएम नरेन्द्र मोदी दुनिया के सबसे ईमानदार नेता है। मैं अपनी दिल व आत्मा से यह बात कह सकता हूं। पीएम नरेन्द्र मोदी ने जितना विकास किया है उतना किसी ने नहीं किया है।
यह भी पढ़े:-बीजेपी के दांव में फंसे सीएम योगी आदित्यनाथ, इस सीट के प्रत्याशी ने बदला सारा समीकरण

पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस के दुर्गाकुंड क्षेत्र में रहने वाले स्वामी शिवानंद (123) साल के हैं। दावा किया जाता है कि आप दुनिया के सबसे वृद्ध व्यक्ति है। अपने जीवनकाल में कितने पीएम व राष्ट्रपति देख चुके स्वामी शिवानंद क पीएम नरेन्द्र मोदी के प्रति विशेष लगाव है। उन्होंने कहा कि वह लोकसभा चुनाव 2019 के लिए पीएम नरेन्द्र मोदी का प्रस्तावक बनना चाहते हैं। कहा कि देश के विकास के लिए पीएम नरेन्द्र मोदी बहुत जरूरी हैं। पीएम नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर यूपी चुनाव 2017 में 121 साल की आयु में जाकर मतदान किया था। स्वामी शिवानंद साफ कहते हैं कि मैंने इतने लम्बे जीवनकाल में पीएम नरेन्द्र मोदी जितना ईमानदार नेता और नहीं देखा। बहुत से राजनीतिज्ञ और सोशल व्यक्ति देखे हैं लेकिन पीएम मोदी जैसा अन्य नेता नहीं देखा। मेरी इच्छा है कि एक बार पीएम नरेन्द्र मोदी ने मुलाकात हो जाये।
यह भी पढ़े:-केशव मौर्या का कांग्रेस पर सबसे बड़ा हमला, कहा सोनिया जी के बेटे का भविष्य बनाने के लिए अपने बच्चे का फ्यूचर चौपट न करें
8 अगस्त 1896 को हुआ था स्वामी शिवानंद का जन्म
स्वामी शिवानंद का जन्म 8 अगस्त 1896 को श्रीहट्ट जिले के एक गरीब परिवार में हुआ था। वर्तमान में यह जगह बांग्लादेश में स्थित है। स्वामी शिवानंद के माता-पिता भीख मांग कर अपना जीवन चलाते थे। गरीबी के चलते बचपन में स्वामी शिवानंद को भरपेट भोजन तक नसीब नहीं हुआ। आर्थिक तंगी के चलते परिजनों ने स्वामी शिवानंद को जय गुरूदेव को सौंप दिया था। इसके बाद वह आज्ञम में ही रहने लगे। 1903में वापस अपने गांव लौट कर गये थे तो पता चला कि भूख के कारण उनके मां-बाप की मौत हो गयी। इसके बाद स्वामी शिवानंद फिर से आश्रम में आकर रहने लगे। गुरूजी जे बकायदे दीक्षा ली। इसके बाद 1977में वृंदावन चले गये और 1979 से काशी के दुर्गाकुंड के कबीरनगर स्थित आश्रम में रहते हैं। स्वामी शिवानंद आराम से अंग्रेजी तक बोल लेते हैं और सभी विषयों पर उनकी पकड़ हैं।
यह भी पढ़े:-बीजेपी ने दिया दो बाहुबलियों को झटका, नहीं मिल पाया लोकसभा चुनाव का टिकट

Hindi News / Varanasi / विश्व के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति ने पीएम नरेन्द्र मोदी को लेकर दिया बड़ा बयान, सभी दलो में मचेगी खलबली

ट्रेंडिंग वीडियो