scriptपश्चिमी विक्षोभ की फिर होगी एंट्री, 27 जिलों में Red Alert घोषित | Western disturbance will create trouble Red Alert declared in 27 distr | Patrika News
वाराणसी

पश्चिमी विक्षोभ की फिर होगी एंट्री, 27 जिलों में Red Alert घोषित

Weather Today: यूपी में आज यानी 22 जनवरी को मौसम विभाग ने 27 जिलों को रेड और 19 जिलों को ऑरेंज जोन के क्षेत्र में रखा है। आइए जानते हैं आज की मौसम की लेटेस्ट रिपोर्ट।

वाराणसीOct 30, 2024 / 01:57 pm

Sanjana Singh

western_disturbance.jpg
Weather Today: यूपी में शीतलहर, कोहरे और ठंड में लगातार बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। ऐसे में एक तरफ लोग अलाव का सहारा लेने को मजबूर हैं तो दूसरी तरफ वाहनों की आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बीते 24 घंटे में राज्य में कहीं बूंदाबांदी या बारिश नहीं हुई, लेकिन शीतलहर और घना कोहरा छाया रहा। ऐसे में राज्य में सबसे काम तापमान आगरा में 4.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान
22 जनवरी को मौसम विभाग ने यूपी एक 27 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, अगर ऑरेंज अलर्ट की बात करें तो IMD ने लगभग 19 जिलों को ऑरेंज जोन के क्षेत्र में रखा है। आज यानी 22 जनवरी को यूपी में मौसम शुष्क बना रहेगा, लेकिन घना कोहरा और शीतलहर पड़ने के आसार हैं।
पश्चिमी विक्षोभ की एंट्री क्यों जरूरी?
IMD की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, गुलमर्ग में बर्फबारी ना पड़ने और नार्थ इंडिया में शिमला जैसी ठंड के पीछे का सबसे बड़ा कारण है पश्चिमी विक्षोभ की कमी। पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव ना होने की वजह से ही दिल्ली और यूपी में लगातार ठंड बढ़ती जा रही है। ऐसे में अगर नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो जाए तो ठंड से लोगों को राहत मिल सकती है। आपको बता दें कि पश्चिमी विक्षोभ की वजह से आकाश में बादल छा जाते हैं और रात का तापमान बढ़ जाता है।
photo_6156479295900464726_x.jpg
यूपी के इन जिलों में रेड अलर्ट जारी
यूपी के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, बागपत, मेरठ, ज्योतिबा फुले नगर, मुरादाबाद, रामपुर, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, अलीगढ़, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, खीरी, हरदोई, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, बाराबंकी, गोंडा और सिद्धार्थ नगर में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है।
यूपी के इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
यूपी के बुलंदशहर, बदायूं, एटा, हाथरस, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, जालौन, हमीरपुर, बांदा, लखनऊ, रायबरेली, बस्ती, गोरखपुर, संत कबीर नगर, कुशीनगर, देवरिया और बलिया में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

Hindi News / Varanasi / पश्चिमी विक्षोभ की फिर होगी एंट्री, 27 जिलों में Red Alert घोषित

ट्रेंडिंग वीडियो