वाराणसी. पूर्वांचल पर मानसून मेहरबान है। पिछले एक सप्ताह से रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है जिससे किसानों को बड़ी राहत मिली है। बारिश का दौर इसी तरह जारी रहता है तो इस माह का सामान्य बारिश का कोटा पूरा हो सकता है। बनारस की बात की जाये तो अन्य जिलों की तुलना में यहा पर कम पानी बरस रहा है। गुरुवार की सुबह से हो रही बारिश से मौसम सुहावना हो गया है। मौसम विभाग की माने तो आने वाले दो से तीन दिन तक बनारस में झमाझम बारिश होने की संभावना है। यदि ऐसा होता है तो अक्टूबर के पहले सप्ताह से ही गुलाबी ठंड का अहसास होने लगेगा। यह भी पढ़े:-आठवी पास ने बनायी ऐसी बाइक, जो किक से नहीं फूकने से होती है स्टार्ट
IMAGE CREDIT: Patrika बनारस की बात की जाये तो आसमान में बादल छाये हुए हैं और दिन में कई बार बारिश हो चुकी है। बारिश का यह दौर आगे भी जारी रहने की संभावना है। बनारस में अभी तक सामान्य से लगभग १५ प्रतिशत कम वर्षा हुई है। सितम्बर के पहले पखवारे में बादलों ने दगा दे दिया था और धूप व उमस से लोग बेहाल हो उठे थे। बीच में एक-दो दिन पानी बरसा था लेकिन वह काफी साबित नहीं हुआ। सितम्बर के दूसरे पखवारे से मानसून मेहरबान बना हुआ है। कंक्रीट का जंगल बन चुके इस शहर में जितनी बारिश की जरूरत है उतना पानी नहीं बरस रहा है। आसमान में बादल तो छा जाते हैं लेकिन झमाझम बारिश कम ही होती है ऐसे में मानसून के फिर से सक्रिय हो जाने के बाद बारिश की कमी दूर होने की संभावना है। यह भी पढ़े:-आठ साल के बच्चे के हाथ में थी शराब की बोतल, बीजेपी विधायक ने देखा तो उठाया यह कदम
जानिए कैसा रहेगा आने वाले दिनों में मौसम का हाल निजी वेदर एजेंसी स्काईमेट की माने तो २९ तक पूर्वांचल में अच्छी बारिश होने की संभावना है। इस समय एक ट्रफ गुजरात व लखनऊ होते हुए बंगाल की खाड़ी में जा रही है यह ट्रफ अब उपर की तरफ होते हुए जायेगी। २४ घंटे के अंदर ट्रफ की पश्चिम यूपी से बिहार होते हुए पश्चिम बंगाल जायेगी। बंगाल की खाड़ी से पहले ही नम हवाएं पूर्वांचल में आ रही है ऐसे में आने वाले दो से तीन दिनों तक अच्छी बारिश होने की संभावना है उसके बाद भी बूंदाबांदी का दौर जारी रहने की उम्मीद है। यह भी पढ़े:-27 साल से पुलिस पांच रुपये में इन लोगों को खिला रही थी खाना
Hindi News / Varanasi / Weather Alert-पूर्वांचल पर मेहरबान है मानसून, बारिश को लेकर नयी जानकारी आयी सामने