यह भी पढ़े:-BSF के बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव जेल से हुए रिहा, पहली बार यहां दर्ज हुआ था मुकदमा
मौमस में तेजी से परिवर्तन का दौर शुरू होने वाला है। ठंड में अब लगातार इजाफा होगा। दिन में धूप तेज होगी तो शाम ढलते ही गुलाबी ठंड पडऩे लगेगी। 17 सितम्बर को हल्की बारिश होने की संभावना जतायी गयी है। यदि फिर से हल्की भी बारिश हो जाती है तो ठंड में तेजी से वृद्धि होगी और दीपावली तक रजाई निकल जायेगी। पूर्वांचल में पिछले साल बहुत कम ठंड पड़ी थी। बनारस की बात की जाये तो यहां पर एक दिन भी कोहरा नहीं पड़ा था जिसकी वजह कम बारिश होना था लेकिन इस बार अच्छी बारिश का असर ठंड के मौसम पर पड़ेगा और कड़ाके की ठंड पडऩे की संभावना जतायी गयी है।
यह भी पढ़े:-मुन्ना बजरंगी की मौत के बाद भी कायम है उसका खौफ, गैंग की डर से अधिकारी ने दूसरे जिले कराया तबादला