scriptVaranasi Weather Update : वाराणसी में बारिश से मौसम हुआ खुशनुमा, IMD ने दिया अतिभारी बारिश का Forecast, जानिए अपने जिले का हाल | Varanasi Weather Update Rain made the weather pleasant, IMD gave forecast of heavy rain | Patrika News
वाराणसी

Varanasi Weather Update : वाराणसी में बारिश से मौसम हुआ खुशनुमा, IMD ने दिया अतिभारी बारिश का Forecast, जानिए अपने जिले का हाल

Varanasi Weather Update : मानसून के जाने का समय हो गया है। ऐसे में पिछले दो दिन की गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया था पर वाराणसी में देर रात से हो रही बारिश ने मौसम को ठंडा कर दिया है। वहीं IMD ने भी अगले कुछ घंटों के लिए वाराणसी में अति भारी बारिश का Forecast जारी किया है। IMD का यहां Orange Alert है।

वाराणसीAug 30, 2023 / 07:54 am

SAIYED FAIZ

Varanasi Weather Update

Varanasi Weather Update

Varanasi Weather Update : उत्तर प्रदेश में मानसून का रुख पिछले कुछ दिनों से नर्म पड़ा हुआ था, पर मानसून ने जाते-जाते एक बार फिर मौसम को खुशनुमा कर दिया है। वाराणसी सहित आस-पास के जिलों में देर रात से बारिश हो रही है। वाराणसी में इस समय आसमान में काले बादलों का डेरा है जो कभी बरस सकते हैं। वहीं IMD ने वाराणसी और आस-पास के जिलों में भारी बारिश का Orange Alert भी जारी किया है। इन जिलों में जमकर बरसात होने का अनुमान है। फिलहाल लोगों को गर्मी से राहत मिली है।
वाराणसी Today Temperature

वाराणसी में भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आज न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री रहने की संभावना है। भोर में हुई बारिश से मौसम में ठंडक है। वहीं IMD की मानें तो वाराणसी में बारिश के बावजूद ह्यूमिडिटी बनी रहेगी। दिन भर के फोरकास्ट के अनुसार 90 प्रतिशत आद्रता रहेगी। वहीं हवाएं 8 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से सुबह 7 बजे चल रहीं थीं। IMD के अनुसार अगले 24 घंटे में कई स्पेल में वाराणसी में बारिश होगी जिससे मौसम ठंडा रहेगा।
वाराणसी सहित 11 जिलों में Orange Alert

IMD ने बुधवार की सुबह वाराणसी सहित प्रदेश के 11 जिलों में Orange Alert का Nowcast जारी किया है। इन सभी जिलों वाराणसी, चंदौली, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, अम्बेडकरनगर, सुल्तानपुर, अयोध्या, बाराबंकी और सीतापुर में अति भारी बारिश का अलर्ट है। यहां 60 से 70 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ़्तार से हवाएं चलने और वज्रपात होने की संभावना जताई गई है। साथ ही यहां 15 मिलीमीटर से अधिक बारिश हो सकती है। इन सभी जिलों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।
varanasi_weather_update_news.png

Hindi News / Varanasi / Varanasi Weather Update : वाराणसी में बारिश से मौसम हुआ खुशनुमा, IMD ने दिया अतिभारी बारिश का Forecast, जानिए अपने जिले का हाल

ट्रेंडिंग वीडियो