पुलिस प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार जमीन से जुड़े आठ, कर्मचारियों द्वारा पैसा लेने की शिकायत तीन, प्राइवेट आदमी से अवैध वसूली कराने के दो, थाने के कारखास संबंधित शिकायत तीन, यातायात संबंधित शिकायत तीन, अवैध पार्किंग व अवैध ऑटो स्टैंड से जुड़ी आठ, अवैध शराब अड्डा व गंाजा बेचने की ९ शिकायते, हुक्काबार के तीन, चिकित्सक व अस्पताल कर्मचारियों से जुड़ी तीन, अवैध खनन के मामले चार, पासपोर्ट वेरिफिकेशन की तीन, चोरी के तीन, रात में निर्धारित समय के बाद डीजे बजाने के तीन, घरेलू हिंसा व महिला से जुड़े मामले के तीन, पुलिसकर्मियों द्वारा दुव्र्यहार के तीन, सीसीटीवी लगाने के तीन आदि मामले सामने आये हैं। इस शिकायतों को गोपनीय लिफाफे में भेज कर जांच करायी गयी है और जो शिकायत सही मिली है उसमे कार्रवाई की गयी।
यह भी पढ़े:-ओवर ड्यूटी से नाराज लोको चालक ने जलियांवाला बाग एक्सप्रेस को बीच रास्ते में ही छोड़ा पुलिस थानों में लगा है यह नम्बरबनारस के सभी पुलिस थानों में यह नम्बर लगा है। इस नम्बर को असर भी दिखायी पड़ रहा है और अब पुलिसकर्मियों में कार्रवाई होने का खौफ दिखने लगा है। जिले में पुलिस पर हमेशा भांग के ठेकों से गांजा बेचवाने का आरोप लगा था लेकिन अब इन ठेकों से गांजा मिलना कठिन हो गया है।
यह भी पढ़े:-#KeyToSuccess -साफ्टवेयर इंजीनियर ने गुरु की बात मान कर कक्षा आठ से शुरू की संस्कृत की पढ़ाई, आज जीते एक साथ 10 मेडल