मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई इस संबंध में डीसीपी गोमती जोन प्रबल प्रताप सिंह ने अपने कार्यालय में जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को मिर्जामुराद थानाध्यक्ष आनंद चौरासिया को मुखबिर ने सूचना दी कि दो संदिग्ध व्यक्ति पिट्ठू बैग लादे साधु कुटिया रखौना की तरफ आ रहे हैं। सम्भवता इनके पास तस्करी का कोई माल है। इस सूचना पर विश्वास करते हुए पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो संदिग्धों को मुखबिर के इशारे पर हिरासत में ले लिया और फिर उनके पिट्ठू और कैरी बैग की तलाशी ली गई तो उसमे से करीब 30 किलो गांजा बरामद हुआ, जिसकी कुल कीमत 18 लाख रुपए है।
पकडे गए तस्करों ने अपना नाम साहेब अली उर्फ भोला मियां, निवासी ग्राम बखरी टोला बलुआ पोस्ट मनीयारा कोठी थाना कुचाएं कोट जिला गोपालगंज बिहार व अनूप गिरी, निवासी सादीपुर मठिया पोस्ट गोरया कोठी थाना गोरया कोठी जिला सिवान बिहार बताया। पूछताछ में इन्होने बताया कि हमारा गांजा तस्करी का पूरा गैंग है। हम लोग जोधपुर के बासनी के लाल बच्चन के लिए काम करते हैं और बिहार से बस के रास्ते पहले वाराणसी और फिर यहां से आसानी से बस से राजस्थान चले जाते हैं।