वाराणसी

लॉकडाउन में एनडीआरएफ-सीआरपीएफ के जवानों के काम की याद जनता को खूब सताएगी

जानिये कैसे जान पर खेल कर करते रहे एनडीआरएफ-सीआरपीएफ के जवान लोगों की मदद

वाराणसीMay 13, 2020 / 12:27 pm

Mahendra Pratap

लॉकडाउन में एनडीआरएफ-सीआरपीएफ के जवानों की याद जनता को खूब सताएगी

वाराणसी. Covid-19 से बचाव के लिए NDRF और CRPF के जवान लॉकडाउन के पहले दिन से मोर्चा सम्भालें हुए हैं। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सेनेटाइजर का छिड़काव करने के साथ जरूरतमन्दों को राशन उपलब्ध करवाने का काम हो या दवा पहुचाने का, ये जवान कभी भी आमजन को ऐसा महससू नहीं हिने दिया की वो इस लड़ाई में कहीं भी अकेले पड़ रहे हैं।
ओल्ड एज का रख रहे खास खयाल :- कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए NDRF के जवान लगातार जागरूकता अभियान चला रहे हैं। बचाव के बारे में बताने के साथ ही मॉस्क और सेनेटाइजर के इस्तेमाल के बारे में जानकारी देते हैं। बनारस के संकट मोचन, लंका के साथ कमलानगर स्थित ओल्ड ऐज होम में मौजूद बुजुर्गों को कोरोना से बचाव के लिए जानकरी दे रहे हैं साथ ही इनके खान लान दवा आदि का इंतजाम करते रहते हैं।
मंगलवार को भी काम करते दिखे जवान :- मंगलवार को भी CRPF के जवान पिपलानी कटरा, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के पीछे का इलाका, हैदराबाद गेट, सुसुवाहीं आदि इलाकों में भी रसायन छिड़काव करते रहे। इस बीच 200 लोगों में स्वनिर्मित थ्री लेयर कॉटन मॉस्क वितरित किया गया। 400 लोगों की कॉन्टैक्टलेस थर्मल स्कैनिंग भी कराई गई। बातचीत में कहा की पूरे शहर में किसी भी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाएगी।
मन्दिर क्षेत्र में खास नजर :- एक तरफ लॉकडाउन है वहीं श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का काम भी चल रहा हूं। ऐसे में इन मजदूरों को कोई खतरा न हो इसे देखते हुए NDRF 11 बटालियन के जवान मणिकर्णिका द्वार से लेकर पूरे विश्वनाथ मंदिर परिक्षेत्र को लगातार सेनेटाइज करने का काम करते हैं। एक बार फिर मंगलवार के बाद बुधवार को भी जवानों ने विश्वनाथ मन्दिर गर्भगृह, मन्दिर परिसर श्री काशी विश्वनाथ धाम निर्माण कार्य परिक्षेत्र को पूरी तरह से सेनेटाइज किया और निर्माण कार्य कर रहे कमर्चारियों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने की अपील की।
लॉकडाउन में एनडीआरएफ-सीआरपीएफ के जवानों की याद जनता को खूब सताएगी
राशन हो या दवा एक फोन और हाजिर :- सीआरपीएफ के 95 बटालियन के जवानों का कोविड-19 के विरुद्ध अभियान लोगों के लिए बड़ा सुरक्षा कवच बन गया है। कहीं भूखे लोगों को भोजन, कहीं दवाएं, कहीं बच्चों को किताबें तो सेनेटाइज मॉस्क आदि की व्यवस्था लेकर एक फोन में हाजिर हो जाते हैं। शहर में चर्चा होती है की इन जवानों की मदद को लोग हमेशा याद करेंगे।
जनता भी बरसाती है फूल :- बटालियन के जवानों का ये काम ही है की कई बार अलग अलग इलाकों में इनका वेलकम भी किया जाता है। मंगलवार को भी दर्गाकुंड के लोगों ने पुष्पवर्षा कर व छतों से तालियां बजाकर, सीआरपीएफ की जय आदि नारों से स्वागत किया।

Hindi News / Varanasi / लॉकडाउन में एनडीआरएफ-सीआरपीएफ के जवानों के काम की याद जनता को खूब सताएगी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.