scriptUP Rain: यूपी में करवट लेगा मौसम, 8 और 9 दिसंबर को बारिश बढ़ाएगी ठंड के साथ मुसीबत | UP weather Rain: Weather will change in UP, rain on 8 and 9 December will increase trouble along with cold | Patrika News
वाराणसी

UP Rain: यूपी में करवट लेगा मौसम, 8 और 9 दिसंबर को बारिश बढ़ाएगी ठंड के साथ मुसीबत

UP Weather update: उत्तर प्रदेश मौसम में आने वाले दिनों में ठंड काफी तेजी से बढ़ने वाली है। कई जगहों पर आज शुक्रवार को कोहरा छाने की संभावना है। प्रदेश में फिलहाल मौसम सुहाना बना हुआ है। 8 और 9 दिसंबर को बहुत हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है।

वाराणसीDec 06, 2024 / 08:13 am

Krishna Rai

UP Weather today: आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश में मौसम बहुत तेजी से करवट बदलने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार 8 और 9 दिसंबर को प्रदेश में बारिश हो सकती है। हालांकि इस दौरान बहुत हल्की से हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। लेकिन बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। जिसके चलते ठंड में बढ़त होगी।
मौसम विभाग के अनुसार, अधिकतम तापमान में 2 डिग्री की गिरावट आई है। अगले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान में भी 2 से 3 डिग्री की गिरावट आ सकती है। ऐसा तेज सतही हवाओं और 8 तारीख से पश्चिमी विक्षोभ के आने के कारण है।
आज रहेगा कोहरा
UP Weather news: 6 दिसंबर को प्रदेश के दोनों हिस्सों में सुबह और शाम के समय कहीं-कहीं छिछला से मध्यम कोहरा होने की संभावना है। इस दिन मौसम साफ रहने के साथ ही 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है। वहीं 7 दिसंबर को मौसम शुष्क रह सकता है, जबकि 8 दिसंबर को प्रदेश के पश्चिमी व पूर्वी हिस्से में कहीं-कहीं पर बहुत हल्की से हल्की बारिश होने के आसार जताए गए हैं।
हालांकि इस अवधि में भी सुबह के समय कुछ जगहों पर छिछला से मध्यम कोहरा छाने की संभावना है।
तेज हवाएं करेंगी हैरान
इसी क्रम में 10 और 11 दिसंबर को भी पश्चिमी व पूर्वी यूपी में मौसम साफ रहने के साथ ही देर रात और सुबह तड़के के समय कहीं-कहीं पर छिछला से मध्यम कोहरा होने की संभावना है। वहीं मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश में चल रही तेज पछुआ हवाओं के आगामी 48 घण्टों तक जारी रहने के कारण तापमान में थोड़ी और गिरावट आने की संभावना है।
इसके बाद पश्चिमी दिशा से उत्तर-पश्चिमी भारत की ओर बढ़ रहे एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के 8-9 दिसंबर के दौरान प्रदेश के मौसम को प्रभावित करने की संभावना है। इसके कारण प्रदेश के तराई व संलग्न इलाकों में कहीं-कहीं बूंदा बांदी के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।

Hindi News / Varanasi / UP Rain: यूपी में करवट लेगा मौसम, 8 और 9 दिसंबर को बारिश बढ़ाएगी ठंड के साथ मुसीबत

ट्रेंडिंग वीडियो