scriptUP Rain: चक्रवाती तूफान ‘Dana’ का यूपी में होगा बड़ा असर, 2 दिन भारी बारिश और आंधी की चेतावनी | UP Weather: Cyclonic storm 'Dana' will create havoc in UP, heavy rain expected for 2 days, warning of dusty storm | Patrika News
वाराणसी

UP Rain: चक्रवाती तूफान ‘Dana’ का यूपी में होगा बड़ा असर, 2 दिन भारी बारिश और आंधी की चेतावनी

UP Weather: चक्रवाती तूफान ‘दाना’ से यूपी में 2 दिन तक भारी बारिश के आसार बन रहे हैं। 24 और 25 अक्टूबर को चमक-गरज के साथ भारी बारिश और धूलभरी आंधी चलने का अनुमान है। 25 अक्टूबर के बाद यूपी के कई जिलों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट भी आ सकती है।

वाराणसीOct 23, 2024 / 12:57 pm

Krishna Rai

Up weather alert: अंडमान द्वीप के पास सागर में उठा चक्रवाती तूफान ‘दाना’ (Dana)दो दिन बाद यूपी में वाराणसी, जौनपुर, गोरखपुर समेत पूर्वांचल के कई जिलों में भयानक आंधी-पानी की वजह बन सकता है। मौसम विभाग ने 24 एवं 25 अक्टूबर को चमक-गरज के साथ भारी बारिश और धूलभरी आंधी चलने का अनुमान व्यक्त किया है। 25 अक्टूबर के बाद यूपी के कई जिलों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट आ सकती है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले 3 से 4 दिनों में ठंड बढ़ेगी।
Up weather
दीवाली से पहले मौसम बदलेगा कई रंग
Up weather forecast: दीपावली त्योहार से पहले उत्तर प्रदेश के मौसम में कई बदलाव देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवात ‘दाना’ (Dana)के 24 अक्तूबर की सुबह ओडिसा-प. बंगाल के बीच समुद्री तट तक पहुंचने की संभावना है। उसका असर उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल और आसपास के जिलों में भी दिख सका है। जिससे बारिश के साथ ठंड और आंधी का भी सामना करना पड़ेगा।

Hindi News / Varanasi / UP Rain: चक्रवाती तूफान ‘Dana’ का यूपी में होगा बड़ा असर, 2 दिन भारी बारिश और आंधी की चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो