भारत ने अभी तब सबसे अधिक चार बार अंडर-19 कावर्ल्ड कप फाइनल जीता है। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया का नंबर आता है, जिसने तीन बार फाइनल मैच में विजय प्राप्त की है। पाकिस्तान दो बार अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीत चुका है। फाइनल मैच में पहुंचाने की बात की जाये तो भी भारत सभी देशों से आगे हैं। भारत सातवी बार फाइनल में पहुंचा है जबकि आस्ट्रेलिया व पाकिस्तान की टीम पांच बार फाइनल में पहुंची थी। भारत की अंडर-19 टीम ने अभी तक जिस तरह से प्रदर्शन किया है उससे पूरी संभावना है कि भारत रिकॉर्ड छठी बार वर्ल्ड कप जीतेगा।
यह भी पढ़े:-ज्ञानवापी मस्जिद के पुरातात्विक सर्वेक्षण की मांग पर कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित भदोही के लाल ने किया कमालभारत व पाकिस्तान का मैच हमेशा ही रोमांचक रहता है लेकिन जिस तरह भदोही के लाल यशस्वी जायसवाल ने नाबाद शतक जड़ कर मैच को एकतरफा बना दिया। भारतीय टीम अभी तक इस टूनांमेंट में अपराजेय है। बॉलिंग व बल्लेबाजी दोनों ही जगहों में टीम पूरी तरह संतुलित नजर आ रही है।
यह भी पढ़े:-Weather Alert-आसमान में अचानक छाने लगे बादल, मौसम का बदला मिजाज