वाराणसी

Varanasi News: IMS BHU में तीन किन्नरों को मिला सामान्य जीवन, इनमें कैसे विकसित किए जाते हैं महिला-पुरुषों के गुप्तांग?

Varanasi News: वाराणसी का आईएमएस बीएचयू किन्नरों को नया जीवन दे रहा है। यहां सर्जरी के बाद तीन किन्नरों को महिला और पुरुष की तरह सामान्य जीवन जीने की राह मिली है। यानी उन्हें सफलतापूर्वक महिला-पुरुष बनाया गया है।

वाराणसीMay 16, 2023 / 01:13 pm

Vishnu Bajpai

Varanasi News: वाराणसी का आईएमएस बीएचयू किन्नरों को नया जीवन दे रहा है। यहां सर्जरी के बाद तीन किन्नरों को महिला और पुरुष की तरह सामान्य जीवन जीने की राह मिली है। यानी उन्हें सफलतापूर्वक महिला-पुरुष बनाया गया है। इस साल अब तक यहां तीन ट्रांसजेंडरों की सर्जरी की गई है। जबकि 18 साल से कम उम्र के 47 किन्नरों का सैंपल लिया जा चुका है। जेंडर बदलवाने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाती है। आइए बताते हैं कैसे की जाती है यह सर्जरी…
चिकित्सकों के अनुसार पुरुषों में टेस्टोस्ट्रॉन और महिलाओं में एस्ट्रोजेन हार्मोन से शरीर का विकास होता है। कई बार डिसऑर्डर ऑफ सेक्सुअल डेवलपमेंट (डीएसडी) के कारण लोग ट्रांसजेंडर की श्रेणी में आ जाते हैं। आईएमएस बीएचयू में एनाटॉमी, इंड्रोक्राइन, यूरोलॉजी, पीडियाट्रिक सर्जरी और मानसिक विभाग के संयुक्त अध्ययन में पाया गया कि कई बार पुरुषों में टेस्टोस्ट्रॉन हार्मोन की कमी से वह लड़कियों जैसा, वहीं महिलाएं में एस्ट्रोजेन की कमी या टेस्टोस्ट्रॉन हार्मोन सामान्य से अधिक मात्रा में होने से वह पुरुषों जैसा व्यवहार करती हैं।
यह भी पढ़ें

यूपी में दो दिन तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार, इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

सैंपल के अध्ययन के बाद पहले इन्हें हार्मोनल थेरेपी दी जाएगी। इसके बाद अगर सुधार नहीं होगा तो बच्चों की पीडियाट्रिक और युवाओं की यूरोलॉजी विभाग में सर्जरी की जाती है।

आंत के टुकड़े और चमड़ी से बनता है वेजाइना
यूरोलॉजी विभाग के प्रो. समीर त्रिवेदी ने बताया कि अगर कोई ट्रांसजेंडर लड़की की तरह है और उसका प्राइवेट पार्ट पुरुषों जैसा है तो पहले उसकी और उसके अभिभावक की राय ली जाती है कि वह बनना क्या चाहते हैं। लड़की बनना चाहता हैं तो प्राइवेट पार्ट को हटा दिया जाता है। इसके साथ प्लास्टिक सर्जरी से आंत के टुकड़े और चमड़ी से वेजाइना (योनि) तैयार की जाती है।
यह भी पढ़ें

विदेश भागने की फिराक में थी शाइस्ता परवीन और गुड्डू मुस्लिम, पुलिस ने फिर यूं कसा शिकंजा, अब गिरफ्तारी या…

अगर कोई लड़के की तरह है और प्राइवेट पार्ट महिला की तरह है। वह पुरुष बनना चाहता है तो यूट्रस अंडाशय हटा दिया जाता है। महिलाओं में क्लाइटोरेस अंग होता है। इसे विकसित कर पुरुष गुप्तांग का स्वरूप दिया जाता है। कृत्रिम टेस्टिस को मरीज के अंडकोश में लगाया जाता है। जिससे वह सामान्य पुरुष की तरह दिख सके। प्रो. समीर त्रिवेदी ने बताया कि इस सर्जरी में 50 हजार रुपये से कम का खर्च आता है।
एनाटॉमी विभाग की प्रो. रायॅना सिंह ने बताया कि ट्रांसजेंडर पहले इंडोक्राइन या पीडियाट्रिक विभाग में आता है। वहां पर हार्मोन की जांच की जाती है। इससे पता चलता है कि उसमें किस हार्मोन की कमी और किसकी मात्रा ज्यादा है। इसके बाद एनाटॉमी विभाग में जीन की जांच के लिए भेजते हैं। जीन की रिपोर्ट के आधार पर तय किया जाता है कि मरीज को हार्मोनल थेरेपी दी जाएगी या सर्जरी की जाएगी।
यह भी पढ़ें

अयोध्या में श्री राम मंदिर को ड्रोन हमले से बचाएगी एंटी ड्रोन गन, बड़ी खतरनाक है ये

Hindi News / Varanasi / Varanasi News: IMS BHU में तीन किन्नरों को मिला सामान्य जीवन, इनमें कैसे विकसित किए जाते हैं महिला-पुरुषों के गुप्तांग?

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.