वाराणसी

बाबा विश्वनाथ की नगरी में पर्यटक ले सकेंगे एडवेंचर का आनंद, सारनाथ और बाबतपुर में बसाई जाएगी टेंट सिटी

बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी एक ऐतिहासिक शहर है। हर साल देश- विदेश से बड़ी संख्या में यहां पर्यटक आते हैं। इसी को देखते हुए पर्यटक विभाग सारनाथ और बाबतपुर में टेंट सिटी बसाने का योजना बना रहा है।

वाराणसीAug 03, 2024 / 09:07 pm

Anand Shukla

बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी की भव्यता और दिव्यता अतुलनीय है। योगी सरकार काशी में एक बार फिर ‘टेंट सिटी’ बसाने की योजना बना रही है। मिली जानकारी के अनुसार पर्यटन विभाग भगवान बुद्ध के उपदेश स्थली सारनाथ और बाबतपुर के करीब इसे बनाने का प्लान तैयार कर रहा है।
पर्यटन विभाग के उपनिदेशक राजेन्द्र कुमार रावत ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी। उन्होंने समाचार एजेंसी ‘IANS’ से बात करते हुए कहा कि वाराणसी एक ऐतिहासिक शहर है। हर साल देश- विदेश से बड़ी संख्या में यहां पर्यटक आते हैं। होटल इंडस्ट्री को बढ़ावा देने की दृष्टि से टूरिज्म पॉलिसी 2022 के तहत एक पॉलिसी लाई गई है। हमारे पास सारनाथ और बाबतपुर में टेंट सिटी बनाने के प्रपोजल आए हैं। पर्यटन नीति के तहत इस पर जल्द से जल्द काम शुरू किया जाएगा।
उन्होंने आगे बताया कि होटल इंड्रस्टी के प्रोत्साहन के लिए कई कैटगरी में नए होटल आ रहे हैं। जिसमें बजट होटल और फाइव स्टार होटल शामिल हैं। कई लोगों ने इसका पंजीकरण कराया है। इसी को देखते हुए लोगों ने टेंट सिटी का प्रस्ताव भी रखा है। आने वाले 2 से 3 महीने में इस पर काम होगा।

हॉट एयर बैलूनिंग फिर लाने का प्रपोजल भेजा गया है मुख्यालय

राजेन्द्र कुमार ने बताया कि पर्यटन विभाग के जरिए काशीवासियों के लिए हॉट एयर बैलूनिंग कराई गई थी। उसका हमें बहुत अच्छा रिस्पांस भी मिला था। हॉट एयर बैलूनिंग फिर से लाने का प्रपोजल मुख्यालय भेजा गया है। बहुत सारी फर्म काशी में एडवेंचर टूरिज्म चाहती हैं, जिसमें वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी, हॉट एयर बैलूनिंग और बोटिंग जैसे एडवेंचर शामिल हैं।
यह भी पढ़ें

सीएम योगी ने पीड़िता के घर भेजी पांच लाख की आर्थिक सहायता राशि, चेक लेकर पहुंचे बीजेपी विधायक

काशीवासी एडवेंचर का उठा सकेंगे लुत्फ

उन्होंने कहा कि इन सभी प्रस्तावों को लेकर पर्यटन विभाग के मुख्यालय में बैठक की जाएगी। आने वाले दिनों में काशीवासी धार्मिक आनंद के साथ-साथ एडवेंचर का भी लुत्फ उठा पाएंगे। हमारा प्रयास रहेगा कि आगामी देव दिवाली तक सभी प्रपोजल फाइनल शेप में आ जाए।

Hindi News / Varanasi / बाबा विश्वनाथ की नगरी में पर्यटक ले सकेंगे एडवेंचर का आनंद, सारनाथ और बाबतपुर में बसाई जाएगी टेंट सिटी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.