वाराणसी

10 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया यूपी पुलिस का दरोगा, पहले भी घूस लेते हो चुका है गिरफ्तार

Sub Inspector arrested for taking bribe: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में एक दरोगा दूसरी बार घूस लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार हुआ। वह जेसीबी मालिक से 10 हजार रुपये रिश्वत ले रहा था इसी बीच पहुंची एंटी करप्शन टीम ने दरोगा को दबोच लिया।

वाराणसीAug 07, 2024 / 09:54 pm

Krishna Rai

Sub Inspector arrested for taking bribe: जौनपुर जिले के बदलापुर क्षेत्र में एंटी करप्शन टीम ने तेजी बाजार थाने के दरोगा हैदर अली को जेसीबी मालिक से 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ दबोचा। उसे बदलापुर थाने लाकर विधिक कार्रवाई की गई।
तेजी बाजार थाना क्षेत्र के आशुतोष यादव निवासी बरियार गांव से जेसीबी छुड़ाने के नाम पर दरोगा हैदर अली रिश्वत मांग रहा था। रिश्वत न देने पर जेसीबी जब्त करने की धमकी भी दे रहा था। इस पर आशुतोष यादव एंटी करप्शन टीम के निरीक्षक नीरज सिंह से मिले और कार्रवाई की गुहार लगाई।
यह था पूरा मामला
Sub Inspector arrested for taking bribe: बरियार गांव निवासी आशुतोष यादव ने भ्रष्टाचार निवारण संगठन टीम वाराणसी को सूचना दी कि वह तेजी वाजार थाने पर तैनात दरोगा हैदर अली को जेसीवी छुड़ाने के लिए 10 हजार रुपये घूस देगा। इस पर भ्रष्टाचार निवारण संगठन वाराणसी से निरीक्षक नीरज सिंह के नेतृत्व में टीम मंगलवार को तेजी बाजार थाना क्षेत्र में आई।
आशुतोष यादव ने उप निरीक्षक हैदर अली को 10 हजार रुपये जैसे ही दिया। तुरंत एंटी करप्शन की टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। दरोगा के खिलाफ बदलापुर थाने में मुकदमा दर्ज कराकर टीम उसे वाराणसी ले गई। बुधवार को उसे भ्रष्टाचार निवारण कोर्ट वाराणसी में पेश करेगी।

Hindi News / Varanasi / 10 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया यूपी पुलिस का दरोगा, पहले भी घूस लेते हो चुका है गिरफ्तार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.