scriptवाराणसी के यूपी कॉलेज में छात्रों ने मजार के पास पढ़ी हनुमान चालीसा, भारी फोर्स तैनात | Patrika News
वाराणसी

वाराणसी के यूपी कॉलेज में छात्रों ने मजार के पास पढ़ी हनुमान चालीसा, भारी फोर्स तैनात

यूपी कॉलेज के छात्र सुबह से ही इकट्ठा होने लगे। उन्होंने हनुमान चाली का एलान करने के साथ ही जय श्री राम का नारा लगाना शुरू कर दिया। धीरे- धीरे छात्रों की संख्या सैकड़ों में हो गई। सभी एक सुर में हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे।

वाराणसीDec 03, 2024 / 12:38 pm

anoop shukla

वाराणसी का उदय प्रताप कॉलेज में मंगलवार को कॉलेज मौजूद मजार के पास हिंदू छात्र हनुमान चालीसा का पाठ करने पहुंचे। छात्रों को रोकने के लिए पुलिस और PAC के सैकड़ों जवान मौजूद है। एंट्री गेट की बैरिकेडिंग तोड़कर छात्र कैंपस में दाखिल हुए।फोर्स ने छात्रों को हनुमान चालीसा पढ़ने से रोका तो कैंपस में ही करीब 300 छात्रों ने जुलूस निकाल दिया। छात्र मजार तक तो नहीं पहुंच सके, लेकिन महज 50 मीटर की दूरी पर इकट्ठा हो गए। यहीं बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया।

मजार से 50 मीटर की दूरी पर छात्रों ने पढ़ी हनुमान चालीसा

कालेज में पुलिस ने छात्र नेता विवेकानंद, प्रतीक, चंदन और कई अन्य को हिरासत में ले लिया है। प्रदर्शन कर रहे छात्रों को पुलिस ने कॉलेज कैंपस से बाहर के लिए खदेड़ा। इसके बाद छात्र शिवपुर थाने का घेराव करने निकले।पुलिस ने रास्ते में ही इन छात्रों को रोक लिया।इसके बाद छात्र वापस कॉलेज के गेट पर आ गए। गेट पर प्रदर्शन शुरू कर दिया।

पुलिस ने छात्रों को दी चेतावनी

छात्रों को पुलिस ने चेतावनी दी कि विरोध किया तो हम लाठी चलाने को मजबूर होंगे। कॉलेज प्रशासन ने मांग की थी कि परीक्षा चल रही है। सुरक्षा बढ़ाई जाए। इसके बावजूद छात्र कॉलेज कैंपस में दाखिल हो गए। इससे छात्रों की परीक्षा भी प्रभावित हो सकती है। फिलहाल यूपी कालेज में भारी फोर्स जमी हुई है।

Hindi News / Varanasi / वाराणसी के यूपी कॉलेज में छात्रों ने मजार के पास पढ़ी हनुमान चालीसा, भारी फोर्स तैनात

ट्रेंडिंग वीडियो