यह भी पढ़े:-महिला प्रशिक्षु पुलिसकर्मियों ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप, किया सड़क जाम
पांच जून को दर्जनों की संख्या में प्रशिक्षु महिला पुलिसकर्मियों ने पुलिस लाइन के सामने सड़क जाम कर दिया था। प्रशिक्षु महिला सिपाहियों का आरोप था कि बाहरी युवकों ने उनके साथ छेड़छाड़ का प्रयास किया था। बैरक के पास सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं थे। खुल मैदान में प्रशिक्षु महिला सिपाहियों को स्नान करना पड़ता है और बाहरी लोग उनका वीडियो बनाते हैं। इसके अतिरिक्त बिजली, पानी आदि समस्या की भी शिकायत की थी। एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने बिजली, पानी, सुरक्षा आदि की समस्याओं को दूर कर लिया गया है। छेडख़ानी का प्रयास करने की बात जांच में साबित नहीं हो पायी है। जो प्रशिक्षु महिला पुलिसकर्मियों ने अनुशासन तोड़ा है और साथियों को भड़काया था उनके खिलाफ कार्रवाई की गयी है।
यह भी पढ़े:-कभी जिनके हाथों से उजड़ा था सुहाग, अब सुहागन के लिए बनायेंगे साड़ी